इन राज्यों में सबसे ज्यादा तस्करी वाले गोल्ड का यूज, जानें कितना सस्ता हो जाता है सोना

Kashid Hussain

Oct 26, 2023

​ 2000 Kg तस्करी के जरिए आया सोना जब्त ​

इस साल अप्रैल-सितंबर में 2000 Kg तस्करी के जरिए आया सोना जब्त किया गया

Credit: iStock

​ 1400 Kg सोना जब्त ​

अप्रैल-सितंबर 2022 में 1400 Kg सोना जब्त किया गया था

Credit: iStock

​सबसे अधिक तस्करी ​

मगर क्या आप जानते हैं कि किस राज्य में सबसे अधिक तस्करी वाला सोना पकड़ा जाता है

Credit: iStock

सोना तस्करी बढ़ी

​केरल में 690 किलो सोना जब्त ​

2022 में नवंबर तक केरल में 690 किलो सोना जब्त किया गया था, जबकि 474 किलो के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर था

Credit: iStock

​ तमिलनाडु (440 किग्रा) और पश्चिम बंगाल (369 किग्रा)​

लिस्ट में आगे तमिलनाडु (440 किग्रा) और पश्चिम बंगाल (369 किग्रा) का नंबर रहा था

Credit: iStock

​सोने की तस्करी कब बढ़ती है​

इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने पर सोने की तस्करी बढ़ जाती है। अकसर ज्वैलरी इंडस्ट्री सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने का आग्रह भी करती है

Credit: iStock

तस्करी वाला सोना

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार भारत में 10% गोल्ड की डिमांड तस्करी वाले सोने से पूरी होती है, यानी करीब 80-90 टन

Credit: iStock

​पूर्वी बॉर्डर से ज्यादा तस्करी ​

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ज्वैलरी इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक पूर्वी बॉर्डर से ज्यादा तस्करी के चलते कोलकाता में सोना सस्ता रहता है

Credit: iStock

​हाजी मस्तान और करीम लाला​

70 के दशक में हाजी मस्तान और करीम लाला जैसे तस्करों के दौर में 75% तस्करी वाला सोना यूएई से आता था

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन छोरियों के आगे पानी भरते हैं बड़े-बड़े बिजनेसमैन, केवल आइडिया से कमाए अरबों

ऐसी और स्टोरीज देखें