अपने ऑफिस में कभी न कहें ये बातें, बंद कर दें इन शब्दों का इस्तेमाल

Rohit Ojha

Oct 29, 2023

कुछ शब्द का इस्तेमाल

ऑफिस में काम करने के दौरान आमतौर पर हम कुछ शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

आपकी पर्सनालिटी

ये शब्द बेहद ही छोटे होते हैं, लेकिन दूसरों के सामने ये आपकी पर्सनालिटी को पेश करते हैं।

Credit: iStock

कुछ शब्दों के इस्तेमाल से बचें

इसलिए दफ्तर में काम के दौरान कुछ शब्दों के इस्तेमाल से हमें बचना चाहिए।

Credit: iStock

आई विल ट्राई

आई विल ट्राई कहीं न कहीं असफलता का संकेत देता है। इसलिए हमेशा आई विल का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

दिस इज नॉट फेयर

दिस इज नॉट फेयर कहना किसी को भी असहज महसूस करा सकता है। ऐसा लग सकता है आप जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं।

Credit: iStock

​That's not my job

आज के वर्किंग माहौल में आपको इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी इमेज जिद्दी, आलसी जैसी बन सकती है।

Credit: iStock

No Problem

अगर आपको कोई किसी काम के लिए थैंक्यू बोल रहा है, तो उसका जवाब वेलकम से दें। न की नो प्रॉबल बोलें।

Credit: iStock

I Think

लोगों के बीच दफ्तर में ये आपको थोड़ा कमजोर तरीके से पेश कर सकता है। इसलिए हमेशा 'आई बिलिव' बोलें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन बागानों से निकलती हैं देश की सबसे बेहतरीन वाइन, 600 में घूमने और बनते देखने का मौका

ऐसी और स्टोरीज देखें