Dec 22, 2024

आजादी से पहले इन दो शख्स ने बनाई थी India Cement, अब जा रही बिकने

Ashish Kushwaha

देश की आजादी के एक साल पहले बनी इंडिया सीमेंट

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड की स्थापना 1946 में एस एन एन शंकरालिंग अय्यर और टी एस नारायणस्वामी ने की थी।

Credit: indiacements/our-legacy

1949 में पहला प्लांट

कंपनी ने 1949 में तमिलनाडु के संकर्णनगर (तलैयूठू) में अपना पहला सीमेंट संयंत्र बनाया, जो भारत के सीमेंट इंडस्ट्री की शुरुआत का प्रतीक था।

Credit: indiacements/our-legacy

स्वतंत्रता के बाद का अग्रणी उद्यम

इंडिया सीमेंट्स उन कुछ भारतीय कंपनियों में से थी जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद सार्वजनिक रूप से अपने शेयर जारी किए।

Credit: Twitter

टी एस नारायणस्वामी बैंकर से बिजनेसमैन बने

टी एस नारायणस्वामी, जो एक बैंकर से उद्योगपति बने, ने इंडिया सीमेंट्स को भारत में प्रमुख औद्योगिक संस्थान बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Credit: Twitter

सीमेंट से बाहर विस्तार

सीमेंट के अलावा, कंपनी ने एल्युमिनियम, केमिकल, प्लास्टिक और शिपिंग सेक्टर में भी कदम रखा।

Credit: Twitter

टी एस नारायणस्वामी

इंडिया सीमेंट्स ने 2011 में टी एस नारायणस्वामी की जन्म शताब्दी मनाई, और भारतीय डाक विभाग ने 2012 में उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

Credit: Twitter

ट्रिनेत्रा सीमेंट और त्रिशूल कंक्रीट के साथ विलय

ट्रिनेत्रा सीमेंट लिमिटेड और त्रिशूल कंक्रीट प्रोडक्ट्स लिमिटेड के इंडिया सीमेंट्स के साथ विलय ने कंपनी की स्थिति को और मजबूत किया।

Credit: Twitter

इंडिया सीमेंट्स प्लांट

इंडिया सीमेंट्स अब तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में 8 एकीकृत सीमेंट संयंत्रों के साथ-साथ तमिलनाडु और महाराष्ट्र में दो ग्राइंडिंग यूनिट्स चलाता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: Paytm-Zerodha-Mamaearth का मालिक कौन, कितनी मिलती है सैलरी