Apr 16, 2024
कॉग्निजेंट के CEO रवि कुमार सिंगीसेटी को 22.56 मिलियन डॉलर (लगभग 186 करोड़ रुपये) सैलरी के रूप में मिले।
Credit: BCCL
इस रकम में 52 वर्षीय सिंगीसेटी को पिछले साल 20.25 मिलियन डॉलर (लगभग 169.1 करोड़ रुपये) मूल्य के शेयर गिफ्ट भी शामिल हैं।
Credit: BCCL
इसके साथ वह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय CEO बने।
Credit: BCCL
बात अन्य IT कंपनी जैसे एक्सेंचर के CEO जूली स्वीट की करें तो 31.5 मिलियन डॉलर (261.45 करोड़ रुपये) है।
Credit: BCCL
TCS के राजेश गोपीनाथन के CEO की सैलरी 3.5 मिलियन डॉलर (29.05 करोड़ रुपये)
Credit: BCCL
इंफोसिस के CEO सलिल पारेख की सैलरी 6.8 मिलियन डॉलर (56.44 करोड़ रुपये) है।
Credit: BCCL
HCL टेक के CEO सी विजयकुमार 10.6 मिलियन डॉलर (87.98 करोड़ रुपये) है।
Credit: BCCL
विप्रो के CEO थेयरी डेलापोर्टे की सैलरी 10.1 मिलियन डॉलर (83.83 करोड़ रुपये) है। सोर्स- मिंट
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More