Oct 18, 2024

ये भारतीय कंपनी बनाएगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जानिए एक कोच की कीमत

Ramanuj Singh

BEML को मिला भारत की पहली बुलेट ट्रेन बनाने का ठेका

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को भारत की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन के डिजाइन निर्माण और कमीशन का ठेका मिला है।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

866.87 करोड़ रुपये में बनेगी बुलेट ट्रेन

BEML 866.87 करोड़ रुपये में भारत की पहली स्वदेशी रूप से निर्मित बुलेट ट्रेन बनाएगी।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

भारतीय रेलवे ने दिया ठेका

भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को ठेका दिया है।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

बुलेट ट्रेन में होंगे 8 डिब्बे

भारत की पहली बुलेट ट्रेन में प्रत्येक ट्रेन में आठ डिब्बे (कोच) होंगे।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

एक कोच की कीमत 27.86 करोड़ रुपये

BEML ने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन के प्रति कोच (डिब्बे) की कीमत 27.86 करोड़ रुपये होगी।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

लागत जापान से काफी कम

BEML द्वारा बनाई जाने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन की प्रति कोच लागत जापानी अनुमान से भी काफी कम है।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

प्रति कोच 46 करोड़ मांग रहा जापान

भारत से जापान प्रति बुलेट ट्रेन कोच 46 करोड़ रुपये से अधिक का बिल मांग रहा है।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

पहले जापानी तकनीक पर थे निर्भर

रेलवे बोर्ड पहले अहमदाबाद से मुंबई के बीच बन रही रेल लाइन पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापानी तकनीक पर निर्भर था।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी बुलेट ट्रेन

भारत की पहली बुलेट ट्रेन 2026 के अंत तक डिलीवर की जाएंगी।

Credit: Representative-Image-istock/Canva

Thanks For Reading!

Next: 192 साल पुराना धंधा, फुटपाथ पर हुआ था शुरू; अब जाकर अरबपति की लिस्ट में मालिक का नाम