Oct 8, 2023

इस भारतीय के पास ये खास इजरायली मंत्र, भारत के ये लोग हो रहे मालामाल

Ashish Kushwaha

​भारत के स्टार्टअप की मदद करने वाला​

भारत का एक ऐसा शख्स जो इजरायल की कंपनियों की मदद से भारत के स्टार्टअप को नए मुकाम पर पेश करता है।

Credit: twitteryourisraelguy

​साकेत अग्रवाल ​

ऑनिवेशन के फाउंडर साकेत अग्रवाल पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं।

Credit: twitteryourisraelguy

फ्री में क्रिकेट मैच की टिकट

इजरायल यात्रा पर आया आइडिया

वह जब इजरायल गए तो उन्होंने पाया कि वहां की कई गेम चेजिंग टेक्नोलॉजी भारतीयों के काम आएगी।

Credit: twitteryourisraelguy

भारत आकर देश के स्टार्टअप मदद की

उन्होंने भारत में आकर एक टीम बनाई और भारत के स्टार्टअप की मदद करनी शुरू कर दी।

Credit: twitteryourisraelguy

इन कस्टमर्स मदद की

आज उनके पास स्विगी, बुक माय शो, मिन्त्र, जी5 प्लेटफॉर्म जैसे 100 से ज्यादा कस्टमर हैं जिनकी वह मदद करते हैं।

Credit: twitteryourisraelguy

क्या करते हैं?

दरअसल साकेत बहुराष्ट्रीय कंपनियों और टेक यूनिकॉर्न को उनके डिजिटल परिवर्तन और तकनीकी रणनीति पर सलाह देते हैं।

Credit: twitteryourisraelguy

इन क्षेत्रों में पकड़

उनके पास रिटेल, क्लाउड, डेवऑप्स, साइबर सिक्योरिटी और डेटा साइंस जैसे उद्योग क्षेत्रों में अच्छी विशेषज्ञता है।

Credit: twitteryourisraelguy

​स्टार्टअप्स को रणनीति और बाजार में आने की देते हैं टिप्स​

साकेत एक सक्रिय निवेशक हैं, और "नैस्कॉम डीप टेक क्लब" और वेवर्क लैब्स से जुड़े हुए हैं, जहां वह स्टार्टअप्स को रणनीति और बाजार में जाने में मदद कर रहे हैं।

Credit: twitteryourisraelguy

Thanks For Reading!

Next: टाटा-महिंद्रा-अडानी सब परेशान, इजराइल-हमास युद्ध से सबके फंसे हजारों करोड़