Oct 8, 2023
भारत का एक ऐसा शख्स जो इजरायल की कंपनियों की मदद से भारत के स्टार्टअप को नए मुकाम पर पेश करता है।
Credit: twitteryourisraelguy
ऑनिवेशन के फाउंडर साकेत अग्रवाल पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं।
Credit: twitteryourisraelguy
वह जब इजरायल गए तो उन्होंने पाया कि वहां की कई गेम चेजिंग टेक्नोलॉजी भारतीयों के काम आएगी।
Credit: twitteryourisraelguy
उन्होंने भारत में आकर एक टीम बनाई और भारत के स्टार्टअप की मदद करनी शुरू कर दी।
Credit: twitteryourisraelguy
आज उनके पास स्विगी, बुक माय शो, मिन्त्र, जी5 प्लेटफॉर्म जैसे 100 से ज्यादा कस्टमर हैं जिनकी वह मदद करते हैं।
Credit: twitteryourisraelguy
दरअसल साकेत बहुराष्ट्रीय कंपनियों और टेक यूनिकॉर्न को उनके डिजिटल परिवर्तन और तकनीकी रणनीति पर सलाह देते हैं।
Credit: twitteryourisraelguy
उनके पास रिटेल, क्लाउड, डेवऑप्स, साइबर सिक्योरिटी और डेटा साइंस जैसे उद्योग क्षेत्रों में अच्छी विशेषज्ञता है।
Credit: twitteryourisraelguy
साकेत एक सक्रिय निवेशक हैं, और "नैस्कॉम डीप टेक क्लब" और वेवर्क लैब्स से जुड़े हुए हैं, जहां वह स्टार्टअप्स को रणनीति और बाजार में जाने में मदद कर रहे हैं।
Credit: twitteryourisraelguy
Thanks For Reading!
Find out More