Nov 15, 2024
जर्मनी की 250 साल पुरानी जूता बनाने वाली कंपनी बर्केंस्टॉक (Birkenstock) का नाम तेजी से पॉपुलर हो रहा है।
Credit: instagram/birkenstockin
साल 1774 में जब इसकी शुरुआत हुई थी तब ये कंपनी हाथ से बनाकर फुटवियर बेचा करती थी।
Credit: instagram/birkenstockin
इसकी शुरुआत जर्मनी के दो भाइयों जोहान एडम बर्केंस्टॉक और जोहान्स बर्केंस्टॉक ने की थी।
Credit: instagram/birkenstockin
बाद में कंपनी ने ऐसे जूते बनाए जो न केवल पैरों के लिए आरामदायक थे, बल्कि शरीर की हेल्थ के लिए भी बेहतर थे।
Credit: instagram/birkenstockin
1897 में उन्होंने जूते के सोल में कुछ बदलाव किए और इन्हें पूरी तरह प्लास्टिक से बनाया। 1902 में प्लास्टिक के फ्लेक्सिबल इनसोल तैयार किए। इन्हें 'हेल्थ फुटवियर' कहा गया।
Credit: instagram/birkenstockin
ऐपल कंपनी के फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स ने भी इस कंपनी के सैंडल कई सालों तक पहने थे।
Credit: instagram/birkenstockin
जॉब्स के निधन के कई साल बाद इन सैंडल की नीलामी की गई थी। ये 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुए थे।
Credit: instagram/birkenstockin
कंपनी का साल 2023 में रेवेन्यू 1.49 बिलियन यूरो (करीब 13 हजार करोड़ रुपये) था। सोर्स- Birkenstock वेबसाइट
Credit: instagram/birkenstockin
Thanks For Reading!
Find out More