Nov 15, 2024

कभी हाथों से बनाते थे जूते, आज 13 हजार करोड़ का साम्राज्य, 250 साल पुरानी है कंपनी

Ashish Kushwaha

बर्केंस्टॉक

जर्मनी की 250 साल पुरानी जूता बनाने वाली कंपनी बर्केंस्टॉक (Birkenstock) का नाम तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

Credit: instagram/birkenstockin

हाथ से बनाकर फुटवियर बेचा करती थी कंपनी

साल 1774 में जब इसकी शुरुआत हुई थी तब ये कंपनी हाथ से बनाकर फुटवियर बेचा करती थी।

Credit: instagram/birkenstockin

जोहान एडम बर्केंस्टॉक और जोहान्स बर्केंस्टॉक

इसकी शुरुआत जर्मनी के दो भाइयों जोहान एडम बर्केंस्टॉक और जोहान्स बर्केंस्टॉक ने की थी।

Credit: instagram/birkenstockin

हेल्थ के लिए भी बेहतर

बाद में कंपनी ने ऐसे जूते बनाए जो न केवल पैरों के लिए आरामदायक थे, बल्कि शरीर की हेल्थ के लिए भी बेहतर थे।

Credit: instagram/birkenstockin

जूते के सोल में बदलाव किए

1897 में उन्होंने जूते के सोल में कुछ बदलाव किए और इन्हें पूरी तरह प्लास्टिक से बनाया। 1902 में प्लास्टिक के फ्लेक्सिबल इनसोल तैयार किए। इन्हें 'हेल्थ फुटवियर' कहा गया।

Credit: instagram/birkenstockin

स्टीव जॉब्स ने भी पहने सैंडल

ऐपल कंपनी के फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स ने भी इस कंपनी के सैंडल कई सालों तक पहने थे।

Credit: instagram/birkenstockin

सैंडल की नीलामी 1.50 करोड़ रुपये में

जॉब्स के निधन के कई साल बाद इन सैंडल की नीलामी की गई थी। ये 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुए थे।

Credit: instagram/birkenstockin

जबरदस्त है कंपनी की कमाई

कंपनी का साल 2023 में रेवेन्यू 1.49 बिलियन यूरो (करीब 13 हजार करोड़ रुपये) था। सोर्स- Birkenstock वेबसाइट

Credit: instagram/birkenstockin

Thanks For Reading!

Next: छोटी सी जगहों में कैसे उगाएं मेथी साग? जानें आसान तरीके