Aug 4, 2023
Credit: iStock
हम आज बात जयपुर में राज पैलेस होटल में बने महाराजा पैविलियन और शाही महल रूम की करेंगे जहां रुकने का किराया आपको हैरान कर सकता है।
Credit: iStock
शाही महल में एक रात रुकने के लिए 27 लाख रुपये का चार्ज देने होते हैं वहीं महाराजा पैविलियन में यह 9 लाख रुपये है।
Credit: iStock
महाराजा पैवेलियन चार फ्लोर में फैला हुआ है जो 16000 स्कॉयर फीट में फैला हुआ और इसमें 4 बेड रूम हैं।
Credit: iStock
पैवेलियन के पहले फ्लोर में प्राइवेट लाउंज/लॉबी है। जिसमें सामान रखने की जगह है।
Credit: iStock
पैवेलियन के दूसरे फ्लोर को शासक स्वयं यूज करते थे, इससे महलों के अंदर का व्यू और चारबाग गार्डेन दिखाई देता है।
Credit: iStock
मंडप की तीसरी मंजिल पर एक किचन, दूसरे रूम से जुड़ा एक शानदार डाइनिंग रूम के साथ पुस्तकालय है।
Credit: iStock
मंडप की चौथी मंजिल से शहर के मनोरम दृश्य दिखता है और यहां शानदार बैठने का लाउंज है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More