Oct 3, 2023
मल्लिकार्जुन राव (GM Rao) ऐसे बिजनेसमैन जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन नौकरी में मन नहीं लगा और फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाने लगे।
Credit: GMR-Group
बहुत कठिनाई से किसी तरह 3 लाख रुपये जुटाए और वसावी (आंधप्रदेश) में एक जूट मिल शुरू की और इसे सफल बनाया।
Credit: GMR-Group
जीएमआर समूह ने 2000 के दशक की शुरुआत में एयरपोर्ट्स सेक्टर में एंट्री मारी, आज विश्व स्तर पर टॉप 5 हवाईअड्डा डेवलपर्स में से एक है।
Credit: GMR-Group
वर्तमान में, समूह दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा का संचालन करता है।
Credit: GMR-Group
इसके अलावा, कंपनी आंध्र प्रदेश के भोगापुरम, विजयनगरम में एक अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा विकसित कर रही है।
Credit: GMR-Group
आज GMR ग्रुप का साम्राज्य एयरपोर्ट, एनर्जी, ट्रांसपोर्ट्रेशन, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरोस्पेस, स्पोर्ट्स जैसे करीब 8 बिजनेस तक फैला चुका है।
Credit: GMR-Group
IPL में 2008 में आई दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास है।
Credit: GMR-Group
बात अडानी ग्रुप की करें तो एयरपोर्ट, एनर्जी, स्पोर्ट्स जैसे कुछ सेक्टर हैं जो अडाणी के बिजनेस से मिलते जुलते हैं।
Credit: Twitter
फोर्ब्स के मुताबिक जीएम राव की नेटवर्थ 15,770 करोड़ रुपये है वहीं GMR एयरपोर्ट लि. का मार्केट कैप 35.88 हजार करोड़ रुपये है।
Credit: GMR-Group
Thanks For Reading!
Find out More