Mar 24, 2024

बकरी के दूध से बनता है ये साबुन, 200 रुपया लीटर और 107 साल पुराना नाता

Ashish Kushwaha

​महात्मा गांधी के 107 साल पहले सत्याग्रह वाले स्थान से ​

एक ऐसा उत्पाद जो महात्मा गांधी के 107 साल पहले सत्याग्रह वाले स्थान पश्चिम चंपारण से आता है।

Credit: iStock

​करी के दूध का साबुन​

इस उत्पाद का नाम बकरी के दूध का साबुन है जो 45 रुपये में बिकता है।

Credit: iStock

​बकरी का दूध 200 रुपये प्रति लीटर​

साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाला बकरी का दूध 200 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है।

Credit: iStock

​कमाई का जरिया बकरी का दूध​

बिली बकरों का भी महंगा मांस है। लेकिन इन दिनों असली कमाई करने का जरिया बकरी का दूध बन गया है।

Credit: iStock

​बकरियों में निवेश ​

यही वजह है यहां के परिवार बकरियों में निवेश कर रहे हैं।

Credit: iStock

दूध से बनने वाले साबुन से मिला रोजगार

दूध से बनने वाले साबुन ने जिले के बगहा-2 ब्लॉक में थारू जनजाति की महिलाओं के लिए एक कुटीर उद्योग को जन्म दिया है।

Credit: iStock

​परिश्रम से मुक्ति मिली​

जिससे उन्हें वन उपज इकट्ठा करने के कठिन परिश्रम से मुक्ति मिल गई है।

Credit: iStock

साबुन में नहीं होता केमिकल

आदिवासी महिलाओं ने स्वस्थ और नदी के पानी को नुकसान पहुंचाए बिना उसका उपयोग हो सके इस उद्देश्य से तैयार किया था।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये राज्य उगाते हैं सबसे ज्यादा लौंग-इलायची, खेती न करें तो तरस जाएंगे