Jan 30, 2024

चुपके से सचिन-धोनी का साथी बना ये सुपरस्टार, साउथ का डॉन नंबर-1

Ashish Kushwaha

​फ्रेंचाइजी में सबसे आगे रही मशहूर हस्तियां​

आपने देखा होगा कि कैसे जब IPL शुरू हुआ तो फ्रेंचाइजी के मालिक बनने में सबसे आगे मशहूर हस्तियों में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा या शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार आगे रहे।

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

​ चार टीमों का मालिक​

ऐसे में एक ऐसा नाम है जो कई स्टार से आगे है, अलग-अलग खेलों में एक या दो नहीं बल्कि चार टीमों का मालिक है।

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

BLS E-Services IPO

​साउथ सिनेमा के एक्टर नागार्जुन​

दरअसल हम साउथ सिनेमा के एक्टर नागार्जुन के बारे में बता रहे हैं।

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

​ नागार्जुन की नेटवर्थ​

तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। जिनकी नेटवर्थ 950 करोड़ रुपये है। सोर्स- फिल्मीबीट

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

​बिग बॉस तेलुगु की मेजबानी भी की​

वो इस मुकाम पर अपनी फिल्मों की सफलता, बिग बॉस तेलुगु की मेजबानी और कुछ विभिन्न खेल टीमों में निवेश भी शामिल हैं।

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

​सचिन तेंदुलकर का साथ​

नागार्जुन के साथी तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में एक संघ ने इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स टीम खरीदी।

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

​क्रिकेट बिजनेस​

इस तरह से वे फिल्मों और विज्ञापनों से पैसे कमाकर क्रिकेट बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाते हैं।

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

महेंद्र सिंह धोनी के साथ साझेदारी ​

साल 2012 में, नागार्जुन ने माही रेसिंग टीम इंडिया के मालिक बनने के लिए क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के साथ साझेदारी की। जो सुपरबाइक रेसिंग प्लेटफॉर्म है।

Credit: instagram/nagarjuna-akkinenifb

Thanks For Reading!

Next: ये सड़कें बदलने जा रही हैं देश की तस्वीर, दुनिया बोलेगी वाह न्यू इंडिया