इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा चांदी, जानें भारत का कौन सा नंबर

Kashid Hussain

Mar 23, 2024

​चांदी का इस्तेमाल​

चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटोग्राफी, प्लैटिंग और सोलर पेनल्स समेत कई सेक्टरों में होता है

Credit: iStock

​पेरू के पास दुनिया में सबसे अधिक​

क्या आप जानते हैं कि किस देश के पास सबसे अधिक चांदी है। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के पास दुनिया में सबसे अधिक चांदी है

Credit: iStock

HAL के शेयर का टार्गेट

​दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया​

पेरू का सिल्वर रिजर्व 110,000 मीट्रिक टन है। स्टेटिस्टा के अनुसार दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसका सिल्वर रिजर्व 94,000 मीट्रिक टन है

Credit: iStock

​रूस और चीन​

लिस्ट में तीसरे नंबर पर 92,000 मीट्रिक टन के साथ रूस और 72000 मीट्रिक टन के साथ चीन चौथे नंबर पर है

Credit: iStock

​पांचवे नंबर पर पॉलैंड​

पांचवे नंबर पर पॉलैंड है। पॉलैंड का सिल्वर रिजर्व 63,000 मीट्रिक टन है

Credit: iStock

​मेक्सिको, चिली और अर्जेंटीना​

लिस्ट में मेक्सिको (37,000 मीट्रिक टन), चिली (26,000 मीट्रिक टन) और अर्जेंटीना (23,000 मीट्रिक टन) भी शामिल हैं

Credit: iStock

​अमेरिका और बोलिविया​

इनके बाद अमेरिका (63,000 मीट्रिक टन) और बोलिविया (63,000 मीट्रिक टन) का नंबर है

Credit: iStock

​भारत का सिल्वर रिजर्व​

भारत के पास भी चांदी का रिजर्व है। भारत का सिल्वर रिजर्व 8,000 मीट्रिक टन है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा, जानें किसके पास और कितनी कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें