Mar 16, 2024

ये हैं दुनिया के 10 सबसे ताकतवर बैंक, जहां है पैसों का अंबार

Ramanuj Singh

​पहले नंबर पर जेपी मॉर्गन चेज​

जेपी मॉर्गन चेज (JPMorgan Chase) दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है, इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क में है। इसकी बाजार पूंजी 505.69 अरब डॉलर है।

Credit: istock

​दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ अमेरिका​

बैंक ऑफ अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के नॉर्थ कैरलिना में है। इसकी बाजार पूंजी 265.44 अरब डॉलर है

Credit: istock

​तीसरे नंबर पर इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिडेट​

इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिडेट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसका हेडक्वार्टर चीन के बीजिंग में है, इसकी बाजार पूंजी 238.66 अरब डॉलर है।

Credit: istock

​चौथे नंबर पर एग्रीक्लचर बैंक ऑफ चाइना​

एग्रीक्लचर बैंक ऑफ चाइना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। जिसका हेडक्वार्टर चीन के बीजिंग में है, इसकी बाजार पूंजी 187.68 अरब डॉलर है।

Credit: istock

​पांचवें नंबर पर वेल्स फार्गो​

वेल्स फार्गो (Wells Fargo) दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा बैंक है, जिसका हेडक्वॉर्टर अमेरिका के कैलिफॉर्निया में है, जिसकी बाजार पूंजी 176.05 अरब डॉलर है।

Credit: istock

​छठे नंबर पर बैंक ऑफ चाइना​

बैंक ऑफ चाइना दुनिया का छठा सबसे बड़ा बैंक है। जिसका हेडक्वॉर्टर चीन के बीजिंग में है, जिसकी बाजार पूंजी 157.35 अरब डॉलर है।

Credit: istock

सातवें नंबर पर चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक

चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक है। जिसका हेडक्वॉर्टर चीन के बीजिंग में है। जिसकी बाजार पूंजी 149.29 अरब डॉलर है।

Credit: istock

​आठवें नंबर पर HSBC​

HSBC दुनिया का 8वां सबसे बड़ा बैंक है। जिसका हेडक्वॉर्टर ब्रिटेन के लंदन में है। जिसकी बाजार पूंजी 148.37 अरब डॉलर है।

Credit: istock

​नौवें नंबर मॉर्गन स्टेनली​

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) दुनिया का 9वां सबसे बड़ा बैंक है। जिसका हेडक्वॉर्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क में है, जिसकी बाजार पूंजी 142.58 अरब डॉलर है।

Credit: istock

​10वें नंबर पर रॉयल बैंक ऑफ कनाडा​

रॉयल बैंक ऑफ कनाडा दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है। जिसका हेडक्वॉर्टर कनाडा के टोरंटो में है। जिसकी बाजार पूंजी 137.50 अरब डॉलर है। (सोर्स-forbesindia)

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: कहां रहते हैं पाकिस्तान के अरबपति, जानें क्यों सेलेक्ट की ये जगह