Mar 6, 2024

एशिया के अमीर आदमियों में नंबर 1 कौन, अडानी या अंबानी या कोई और

Ramanuj Singh

​10वें नंबर पर विलियम डिंग

चीन के विलियम डिंग (William Ding) एशिया के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी कुल संपत्ति 34.8 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​9वें नंबर पर शिव नादर​

भारतीय उद्योगपति शिव नादर एशिया के 9वें सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी कुल संपत्ति 36.7 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​आठवें नंबर पर ली का शिंग​

हॉन्गकॉन्ग के ली का शिंग (Li Ka-shing) एशिया के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी कुल संपत्ति 37.2 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​सातवें नंबर पर प्राजोगो पनगेस्तु​

इंडोनेशिया के प्रोजोगो पनगेस्तु (Prajogo Pangestu) एशिया के सातवें सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी कुल संपत्ति 42.1 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​छठे नंबर तडाशी यानई एंड फैमिली​

जापान के तडाशी यानई एंड फैमिली (Tadashi Yanai and Family) एशिया के छठे सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 42.6 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​पांचवें नंबर पर झांग यिमिंग​

चीन के झांग यिमिंग (Zhang Yiming) एशिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी कुल संपत्ति 43.4 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​चौथे नंबर पर कॉलिन जेंग हुआंग​

चीन के कॉलिन जेंग हुआंग (Colin Zheng Huang) एशिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी कुल संपत्ति 44.7 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​तीसरे नंबर पर जोग शानशान

चीन के जोग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी कुल संपत्ति 63.2 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​दूसरे नंबर पर गौतम अडानी

भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी एशिया के भी सबसे अमीर आदमी है, इनकी कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

​पहले नंबर पर मुकेश अंबानी​

भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी एशिया के भी सबसे अमीर आदमी है, इनकी कुल संपत्ति 117.5 अरब डॉलर है। (Forbes की रिपोर्ट 04 March 2024)

Credit: BCCL/Twitter/Facebook

Thanks For Reading!

Next: 10-20 रुपये का गुटखा खिला बन गए अरबपति, जीते हैं महाराजाओं वाली लाइफ