Jan 4, 2025

BY: Ramanuj Singh

2025 में ये हैं एशिया के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी, नंबर 1 कौन? अंबानी-अडानी या कोई और

10वें नंबर पर रॉबिन जेंग

हॉन्गकॉन्ग के अरबपति रॉबिन जेंग (Robin Zeng) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 37.2 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 41वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

9वें नंबर पर सावित्री जिंदल एंड फैमिली

जिंदल स्टील की मालिक भारतीय अरबपति सावित्री जिंदल एंड फैमिली (Savitri Jindal & family) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 38.5 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 39वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

आठवें नंबर पर शिव नादर

एचसीएल टैक्नोलॉजीज के मालिक भारतीय अरबपति शिवनादर (Shiv Nadar) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 41.5 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 37वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

सातवें नंबर पर प्रजोगो पंगेस्टु

इंडोनेशिया के अरबपति प्रजोगो पंगेस्टु (Prajogo Pangestu) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 44.4 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 34वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

छठे नंबर पर मा हुआतेंग

चीन के अरबपति मा हुआतेंग (Ma Huateng) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 44.8 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 33वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

पांचवें नंबर पर झांग यिमिंग

टिकटॉक मालिक चीन के अरबपति झांग यिमिंग (Zhang Yiming) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 45.6 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 32वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

चौथे नंबर पर तदाशी यानाई एंड फैमिली

जापान के अरबपति तदाशी यानाई एंड फैमिली (Tadashi Yanai & family) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 48.1 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 30वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

तीसरे नंबर पर झोंग शानशान

चीन के अरबपति झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 53.6 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 27वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

दूसरे नंबर पर गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 62.1 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 25वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

पहले नंबर पर मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक भारतीय अरबपति मुकेश अंबनी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 96.6 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 18वें सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: x

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किस वित्त मंत्री ने पेश किया सबसे ज्यादा बार बजट?​

ऐसी और स्टोरीज देखें