Jan 4, 2025
BY: Ramanuj Singhहॉन्गकॉन्ग के अरबपति रॉबिन जेंग (Robin Zeng) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 37.2 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 41वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
जिंदल स्टील की मालिक भारतीय अरबपति सावित्री जिंदल एंड फैमिली (Savitri Jindal & family) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 38.5 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 39वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
एचसीएल टैक्नोलॉजीज के मालिक भारतीय अरबपति शिवनादर (Shiv Nadar) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 41.5 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 37वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
इंडोनेशिया के अरबपति प्रजोगो पंगेस्टु (Prajogo Pangestu) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 44.4 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 34वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
चीन के अरबपति मा हुआतेंग (Ma Huateng) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 44.8 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 33वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
टिकटॉक मालिक चीन के अरबपति झांग यिमिंग (Zhang Yiming) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 45.6 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 32वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
जापान के अरबपति तदाशी यानाई एंड फैमिली (Tadashi Yanai & family) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 48.1 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 30वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
चीन के अरबपति झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 53.6 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 27वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
अडानी ग्रुप के चेयरमैन भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 62.1 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 25वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक भारतीय अरबपति मुकेश अंबनी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 4 जनवरी 2025 को इनका कुल नेटवर्थ 96.6 अरब डॉलर है। इस तारीख तक दुनिया के 18वें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: x
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स