मान ली ये 10 बातें तो मिल जाएगी फाइनेंशियल आजादी, समझिए प्लानिंग का सही तरीका

Kashid Hussain

Mar 24, 2024

​फाइनेंशियल आजादी​

फाइनेंशियल आजादी के लिए अपना विजन क्लियर रखें। विजन के अनुरूप लाइफस्टाइल, टाइम और ऑप्शन तैयार करें

Credit: iStock

​फाइनेंशियल टार्गेट​

फाइनेंशियल टार्गेट रखें और फ्यूचर के हेल्थकेयर जैसे खर्चों को शामिल करते हुए वो अमाउंट तय करें जो आपको वित्तीय आजादी के लिए चाहिए

Credit: iStock

​ इनकम और खर्चों पर नजर रखें​

बजट बनाकर अपनी इनकम और खर्चों पर नजर रखें। जहां से भी हो बचत करें और उस पैसे को निवेश करें

Credit: iStock

भारती हेक्साकॉम ला रही IPO

​उच्च ब्याज दर वाले लोन निपटाएं​

जितना जल्दी हो प्रभावी तरीकों का उपयोग करके उच्च ब्याज दर वाले लोन निपटाएं। खास कर क्रेडिट कार्ड का बकाया

Credit: iStock

​ इमरजेंसी फंड बना कर रखें​

इमरजेंसी के लिए 6 महीनों का इमरजेंसी फंड बना कर रखें। फ्रीलांसिंग जैसे एक्स्ट्रा इनकम के रास्ते खोजें

Credit: iStock

​जल्द से जल्द निवेश शुरू करें​

कम्पाउंड ब्याज की पावर का लाभ उठाने के लिए जोखिम लेने की क्षमता के मद्देनजर जीवन में जल्द से जल्द निवेश शुरू करें

Credit: iStock

​जरूरतों को प्राथमिकता दें ​

लाइफस्टाइल में महंगाई से बचें। इच्छाओं पर जरूरतों को प्राथमिकता दें और इनकम बढ़ने पर फिजूल खरीदारी से बचें

Credit: iStock

​ऑटो मोड यूज करें​

इंवेस्टमेंट अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए ऑटो मोड यूज करें। इससे फालतू पैसा खुद ही इंवेस्टमेंट अकाउंट में चला जाएगा

Credit: iStock

​फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें​

लगातार ग्रोथ के लिए समय-समय पर फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बकरी के दूध से बनता है ये साबुन, 200 रुपया लीटर और 107 साल पुराना नाता

ऐसी और स्टोरीज देखें