Nov 17, 2023
दुनिया में कई अमीर गैंगस्टर रहे हैं, जो कानूनी और गैर-कानूनी तरीकों से पैसा कमाते हैं। दाऊद इब्राहिम के पास भी बेशुमार दौलत मानी जाती है
Credit: BCCL
फोर्ब्स ने 2015 में दाऊद को अब तक के सबसे अमीर गैंगस्टरों में से एक बताया था
Credit: BCCL
तब फोर्ब्स ने उसकी नेटवर्थ 6.7 अरब डॉलर आंकी थी, जो आज के हिसाब से करीब 55774 करोड़ रु बनती
Credit: BCCL
फोर्ब्स ने कोलंबिया के ड्रग तस्कर और गैंगस्टर पाब्लो एस्कोबार की नेटवर्थ 1989 में 9 अरब डॉलर आंकी थी
Credit: BCCL
9 अरब डॉलर आज के हिसाब से करीब 75000 करोड़ रु बनते। 1993 में पाब्लो एस्कोबार की मौत हो गई थी
Credit: BCCL
लिस्ट में एक और बड़ा नाम है Joaquín "El Chapo" Guzmán, जिसे दुनिया एल चापो के नाम से जानती है
Credit: BCCL
मेक्सिको में जन्मा एल चापो अमेरिका में उम्रकैद की सजा काट रहा है। एल चापो दुनिया के बड़े ड्रग तस्करों में से एक है
Credit: BCCL
याहू फाइनेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में मियामी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ब्रूस बागले ने एल चापो की मिनिमम नेटवर्थ 16650 करोड़ आंकी थी
Credit: BCCL
बागले ने कहा था कि एल चापो की नेटवर्थ 4 अरब डॉलर या 33300 करोड़ रु तक हो सकती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स