Nov 26, 2023
शादियों का सीजन शुरू हो गया है और लोग अपने जीवन के इस स्पेशल मौके को यादगार बनाने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं
Credit: iStock
लोग डेस्टिनेशन वेडिंग काफी पसंद करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में खर्च 3 कैटेगरी के होते हैं लग्जरी, मिड-सेगमेंट और बजट
Credit: iStock
लग्जरी सेगमेंट में 5-स्टार होटल, महल या किले की बुकिंग शामिल होती है, जहां एक रात का एक कमरे का चार्ज 35 हजार से 7 लाख हो सकता है
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी 2 दिन की वेडिंग सेरेमनी में 200 मेहमानों के लिए 3 से 5 करोड़ रु तक खर्च हो सकते हैं
Credit: iStock
मिड सेगमेंट में 4-5 स्टार होटल होते हैं, जिनमें एक कमरे का शुरुआती किराया 20 हजार होता है। ऐसी शादी पर खर्च 45 लाख से 2 करोड़ तक हो सकता है
Credit: iStock
इस सेगमेंट में हयात, लीला, ताज, जेडब्ल्यू मैरियट और आईटीसी वेलकमहोटल शामिल हैं। बजट सेगमेंट में 3-4 स्टार होटल और रेजॉर्ट्स आते हैं
Credit: iStock
इनका एक रात का किराया प्रति रूम 8 से 20 हजार तक और कुल खर्च 15-45 लाख रु तक होता है। इनमें रेडिसन, स्टर्लिंग, लेमन ट्री प्रीमियर जैसे होटल शामिल हैं
Credit: iStock
ये खर्च इस बार पर भी निर्भर है कि आप कितने मेहमान शादी में बुला रहे हैं। वहीं वेडिंग प्लैनर बुक करने से शादी के खर्च में 5-10% इजाफा हो सकता है
Credit: iStock
कई ऐसी कंपनियां हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग ऑर्गेनाइज करती हैं। इनमें शादी स्क्वाड, द वेडिंग डिज़ाइन कंपनी, वेडनिक्सा और सेवन स्टेप्स शामिल हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स