Oct 1, 2024

शिमला में रहने के लिए ये हैं 6 सबसे सुंदर इलाके, जानिए फ्लैट और प्लॉट की कीमत

Ramanuj Singh

शांतिपूर्ण शहर है शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शांतिपूर्ण शहर के तौर पर जाना जाता है। यहां लोग शांतिपूर्ण जीवन बिताने के लिए आते हैं।

Credit: Representative-Image-Canva

परिवार के साथ रहने के लिए सही जगह

शिमला में कई ऐसे इलाके हैं जहां अपने परिवार के साथ रहने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। हिमालय से घिरे इस स्थान पर रहने के बारे में सोचा है तो 6 आवासीय इलाके आपके लिए उपयुक्ति हो सकते हैं।

Credit: Representative-Image-Canva

छोटा शिमला

छोटा शिमला, शिमला में पेड़ों से घिरा शांत पॉश इलाका है। यहां अपार्टमेंट और प्लॉट की कीमत 35 लाख रुपये से 85 लाख रुपये तक है।

Credit: Representative-Image-Canva

कसुम्पटी

कसुम्पटी निस्संदेह शिमला के पॉश, महंगे, समृद्ध और सर्वोत्तम आवासीय इलाकों में से एक है। यहां अपार्टमेंट और प्लॉट की कीमत 40 लाख रुपये से 4 करोड़ रुपये तक है।

Credit: Representative-Image-Canva

संजौली

संजौली एक शांत, हरा-भरा एरिया है। यहां अपार्टमेंट और प्लॉट की कीमत 40 लाख रुपये से 4 करोड़ रुपये तक है।

Credit: Representative-Image-Canva

न्यू शिमला

अगर आप एक सुंदर इलाके में रहना चाहते हैं तो न्यू शिमला चले जाएं। यहां अपार्टमेंट, विला और प्लॉट की कीमत 35 लाख रुपये से 4.5 करोड़ रुपये तक है।

Credit: Representative-Image-Canva

मशोबरा

मशोबरा शिमला से सटा एक खूबसूरत उपनगरीय एरिया है। यहां अपार्टमेंट, विला और प्लॉट की कीमत 75 लाख रुपये से 4 करोड़ रुपये तक है।

Credit: Representative-Image-Canva

मेहली

मेहली शिमला के पश्चिमी भाग में बसा एक प्यारा छोटा सा इलाका है। यहां अपार्टमेंट, विला और प्लॉट की कीमत 25 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक है। (डेटा सोर्स-magicbricks)

Credit: Representative-Image-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये न होते तो कभी नहीं खा पाते गेहूं की रोटी, जानें सबसे पहले कौन लेकर आया भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें