May 21, 2024
भारत में सिगरेट का मार्केट साइज 2 लाख करोड़ रु से अधिक का है। वहीं बीड़ी का मार्केट साइज करीब 50000 करोड़ रु का है
Credit: iStock
भारत सरकार ने सिगरेट और बाकी तंबाकू उत्पादों को सबसे अधिक जीएसटी रेट वाले स्लैब में रखा है, जो कि 28 फीसदी है
Credit: iStock
जीएसटी के अलावा सरकार सिगरेट पर कंपनसेशन सेस, बेसिक एक्साइज ड्यूटी और NCCD (राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक ड्यूटी) लगाती है
Credit: iStock
इन सभी टैक्सों को मिलाकर सिगरेट पर कुल टैक्स बढ़कर 52.7% तक हो जाता है
Credit: iStock
बीड़ी पर भी 28 फीसदी जीएसटी लगता है। वहीं बीड़ी पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी और NCCD लगती है, मगर कंपनसेशन सेस नहीं लगता
Credit: iStock
कंपनसेशन सेस रिटेल सेल प्राइस का 8 फीसदी से 69 फीसदी तक हो सकता है। इसी से बीड़ी और सिगरेट के कुल टैक्स रेट में बड़ा अंतर आता है
Credit: iStock
तंबाकू उत्पादों पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी आधा से 1 फीसदी (या प्रति 1000 रु पर 5 पैसे से 10 रु तक) होती है
Credit: iStock
वहीं राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक ड्यूटी प्रोडक्ट के मूल्यानुसार 25 से 60 फीसदी (या प्रति हजार रु पर 1 रु से 850 रु तक) होती है (डिस्क्लेमर - धूम्रपान स्वास्थ के लिए हानिकारक है)
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स