Apr 16, 2024
अब आप सिर्फ 150 रुपये के बेस फेयर में फ्लाइट से सफर कर सकते हैं।
Credit: iStock
अधिकतर मार्ग जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है, ये पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं।
Credit: iStock
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान स्कीम के तहत आपको इन सस्ती फ्लाइट्स के सफर का मजा मिल रहा है।
Credit: iStock
इसमें सिर्फ 150 रुपये का भुगतान बेस फेयर है जिसे आप असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक 50 मिनट की हवाई सफर कर सकते हैं।
Credit: iStock
सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है।
Credit: iStock
ट्रैवल पोर्टल 'ixigo' के मुताबिक, कम से कम 22 ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां मूल हवाई किराया 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति से कम है।
Credit: iStock
असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम 150 रुपये है।
Credit: iStock
इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर करती है। टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More