इस शख्स ने ढूंढ़े समुद्र में 250 खजाने, लदा है 5000 टन सोना-चांदी

Kashid Hussain

Dec 29, 2024

खजानों की खोज

पुर्तगाल के एक पुरातत्‍वविद एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने बहुत बड़े खजानों की खोज की है

Credit: iStock

5000 टन सोना-चांदी

उनके अनुसार पुर्तगाल के पास वाले समुद्र में बहुत बड़े खजाने हैं, जिनमें 5000 टन सोना-चांदी हो सकता है

Credit: iStock

2025 के लिए बेस्ट शेयर

450 साल से समुद्र के अंदर

रिपोर्ट के अनुसार मॉन्टीरो के मुताबिक ये खजाने करीब 450 साल से समुद्र के अंदर हैं

Credit: iStock

दुनिया का सबसे अमीर आदमी

मॉन्टीरो के मुताबिक ये खजाने जिसे मिल जाएं वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता है

Credit: iStock

250 जहाज डूबे

दरअसल उनका मानना है कि इस समुद्र में करीब 250 जहाज डूबे हुए हैं

Credit: iStock

22 टन सोना-चांदी

इन जहाजों में एक-एक पर 22 टन सोना-चांदी हो सकता है

Credit: iStock

खास डेटाबेस तैयार किया

मॉन्टीरो का कहना है कि उन्होंने एक खास डेटाबेस तैयार किया है, जिसमें सारी डिटेल है

Credit: iStock

साढ़े 8 हजार से ज्‍यादा जहाज डूबे

मॉन्‍टीरो के मुताबिक पुर्तगाल के आसपास करीब साढ़े 8 हजार से ज्‍यादा जहाज डूबे हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अमेरिकी राष्ट्रपति पद से हटने के बाद जो बाइडेन को मिलेगी कितनी पेंशन?

ऐसी और स्टोरीज देखें