Feb 14, 2024
यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, जो कि अबू धाबी के रेगिस्तान में बना है
Credit: Twitter
इस बीएपीएस हिंदू मंदिर को बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने बनाया है। ये पश्चिमी एशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है
Credit: Twitter
27 एकड़ में फैले इस मंदिर को बनाने की लागत 700 करोड़ रु है। ये मंदिर राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है
Credit: Twitter
यूएई में काफी गर्मी पड़ती है। इसीलिए मंदिर के लिए गुलाबी बलुआ पत्थर को चुना गया है, क्योंकि ये अधिक गर्मी में लंबे समय तक टिक सकते हैं
Credit: Twitter
मंदिर के लिए बड़ी मात्रा में गुलाबी बलुआ पत्थर उत्तरी राजस्थान से अबू धाबी तक पहुँचाया गया
Credit: Twitter
मंदिर के निर्माण में इटालियन संगमरमर का भी उपयोग किया गया है। इस मंदिर में 7 शिखर हैं
Credit: Twitter
हर शिखर में बनी नक्काशी रामायण, शिव पुराण, भागवतम, महाभारत, जगन्नाथ, स्वामीनारायण, वेंकटेश्वर और अयप्पा की कहानियों को दर्शाती है
Credit: Twitter
मंदिर की ऊंचाई 32.92 मीटर (108 फीट), लंबाई 79.86 मीटर (262 फीट) और चौड़ाई 54.86 मीटर (180 फीट) है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स