Oct 3, 2022

आपका आधार कार्ड असली है या नकली?

Medha Chawla

बेहद जरूरी है आधार

हर एक नागरिक के लिए Aadhaar card सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर इनकम टैक्स भरने तक, आधार जरूरी है।

Credit: iStock

आधार से भी होता है फ्रॉड

अगर आपको यह पता चले कि आपका आधार कार्ड नकली है, तो क्या होगा? घबराने की जरूरत नहीं, आप आसानी से इसे चेक कर सकते हैं।

Credit: BCCL

आसानी से करें पता

आपका आधार कार्ड असली है या नहीं, यह जानने के लिए सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर 'My Aadhaar' टैब पर क्लिक करें।

Credit: BCCL

वेरिफाई आधार नंबर

यहां ड्रॉप डाउन मेनू से, आधार सर्विस के तहत 'Verify an Aadhaar number' पर क्लिक करें।

Credit: iStock

वेरिफिकेशन

अब अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा वेरिफिकेशन करें। इसके बाद Proceed to Verify पर क्लिक कर दें।

Credit: iStock

ऐसे चलेता पता

अगर दर्ज किया गया आधार नंबर मान्य होगा, तो एक नए पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर के साथ-साथ उम्र, लिंग और राज्य जैसी जानकारी दिखाई देगी।

Credit: iStock

अगर ऐसा हुआ, तो समझ जाएं नकली है आधार

पेज में लिखा होगा कि इसे पहले जारी किया गया था। वहीं, अगर कार्ड कभी जारी नहीं किया गया, तो समझ जाए कि आपका आधार नकली है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन किसानों को सरकार हर महीने देगी 3000 रुपये