यूज करिए FIRE फॉर्मूला, होगी 50 से पहले रिटायरमेंट और बनेंगे करोड़पति

Prashant Srivastav

Oct 30, 2023

बढ़ा काम का बोझ

आज के दौर में काम का प्रेशर बढ़ने से बहुत लोग जल्द ही रिटायरमेंट की सोचने लगे हैं।

Credit: istock

50 साल पहले रिटायरमेंट

ऐसा करना बिल्कुल संभव है। लेकिन इसके लिए नौकरी के साथ ही प्लानिंग करनी होगी।

Credit: istock

सख्त अनुशासन

इसके लिए सख्त अनुशासन की जरूरत है। अगर ऐसा करते हैं तो फायर फॉर्मूला बेहद कारगर साबित हो सकता है।

Credit: istock

हर साल इतना निवेश

फायर फॉर्मूले का ईजाद 1992 में हुआ। इसके तहत सालाना इनकम की हर साल 50-70 फीसदी रकम बचानी होगी।

Credit: istock

कठिन लेकिन संभव

इतनी रकम बचत करना कठिन तो है। लेकिन अगर बजट प्लानिंग के पास लंबी अवधि के लक्ष्य तैयार किए जाएं तो ऐसा करना संभव है।

Credit: istock

कब तक करना होगा ऐसा

फॉर्मूले के अनुसार सालाना इनकम का 30 गुना पैसा जमा करना होगा। इतनी रकम जमा करने के बाद आप रिटायरमेंट ले सकते हैं।

Credit: istock

ऐसे समझें

अगर किसी व्यक्ति की सालाना इनकम 10 लाख रुपये हैं तो उसे 3 करोड़ रुपये की रकम जमा करनी होगी।

Credit: istock

बचत के लिए फंड अलग-अलग जगह लगाए

इस लक्ष्य को पाने के लिए बचत की रकम बैंक, रियल एस्टेट, स्टॉक मार्केट से लेकर दूसरी जगहों पर लगाएं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बैंकर ने ही लगा दिया 16 हजार करोड़ का चूना, भारतीयों का पैसा पहुंच गया चीन

ऐसी और स्टोरीज देखें