Oct 30, 2023
आज के दौर में काम का प्रेशर बढ़ने से बहुत लोग जल्द ही रिटायरमेंट की सोचने लगे हैं।
Credit: istock
ऐसा करना बिल्कुल संभव है। लेकिन इसके लिए नौकरी के साथ ही प्लानिंग करनी होगी।
Credit: istock
इसके लिए सख्त अनुशासन की जरूरत है। अगर ऐसा करते हैं तो फायर फॉर्मूला बेहद कारगर साबित हो सकता है।
Credit: istock
फायर फॉर्मूले का ईजाद 1992 में हुआ। इसके तहत सालाना इनकम की हर साल 50-70 फीसदी रकम बचानी होगी।
Credit: istock
इतनी रकम बचत करना कठिन तो है। लेकिन अगर बजट प्लानिंग के पास लंबी अवधि के लक्ष्य तैयार किए जाएं तो ऐसा करना संभव है।
Credit: istock
फॉर्मूले के अनुसार सालाना इनकम का 30 गुना पैसा जमा करना होगा। इतनी रकम जमा करने के बाद आप रिटायरमेंट ले सकते हैं।
Credit: istock
अगर किसी व्यक्ति की सालाना इनकम 10 लाख रुपये हैं तो उसे 3 करोड़ रुपये की रकम जमा करनी होगी।
Credit: istock
इस लक्ष्य को पाने के लिए बचत की रकम बैंक, रियल एस्टेट, स्टॉक मार्केट से लेकर दूसरी जगहों पर लगाएं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स