Jan 9, 2025

वरुण धवन ने मुंबई में खरीदे 2 आलीशान फ्लैट, कीमत इतनी

Ramanuj Singh

जुहू में खरीदे अपार्टमेंट

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मुंबई के जुहू क्षेत्र में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं।

Credit: instagram

अपार्टमेंट्स का स्थान

दोनों अपार्टमेंट जुहू में स्थित प्रीमियम आवासीय परियोजना "ट्वेंटी बाय डी'डेकोर" में हैं।

Credit: instagram

मां के साथ पहला अपार्टमेंट

वरुण धवन ने अपनी मां करुणा डेविड धवन के साथ मिलकर छठी मंजिल पर एक अपार्टमेंट खरीदा है।

Credit: instagram

पत्नी के साथ दूसरा अपार्टमेंट

दूसरे अपार्टमेंट को वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा के साथ मिलकर खरीदा है, जो सातवीं मंजिल पर स्थित है।

Credit: instagram

दोनों अपार्टमेंट्स की कुल कीमत

दोनों अपार्टमेंट्स की कुल कीमत 86.92 करोड़ रुपये है।

Credit: instagram

मां के साथ खरीदे गए फ्लैट की कीमत

छठी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट की कीमत 42.40 करोड़ रुपये है, और इसका कारपेट एरिया 429.06 वर्ग मीटर (4,617 वर्ग फुट) है।

Credit: instagram

पत्नी के साथ खरीदे गए फ्लैट की कीमत

सातवीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट की कीमत 44.52 करोड़ रुपये है, और इसका कारपेट एरिया 474.92 वर्ग मीटर (5,112 वर्ग फुट) है।

Credit: instagram

अपार्टमेंट्स का एरिया

पहले अपार्टमेंट का निर्मित क्षेत्र 471.96 वर्ग मीटर (5,069 वर्ग फुट) है, जबकि दूसरे का 522.41 वर्ग मीटर (5,624 वर्ग फुट) है।

Credit: instagram

रजिस्ट्रेशन की तारीख

दोनों अपार्टमेंट्स लेनदेन जनवरी 2025 में रजिस्टर्ड किए गए हैं।

Credit: instagram

कहां से आई जानकारी

यह जानकारी रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स द्वारा दी गई है, जिन्होंने रजिस्ट्रेसन दस्तावेजों की समीक्षा की।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एशिया का 'सबसे बड़ा अस्पताल' भी भारत में, 6000 करोड़ में इस महिला ने बनाया अजूबा

ऐसी और स्टोरीज देखें