Oct 26, 2023

बिना डिग्री वाले गांव के लड़के का कमाल, गूगल-फेसबुक-याहू बन गए कस्टमर

Ashish Kushwaha

कंपनी का अब करोड़ो का टर्नओवर

झुंझुनू के गुढ़ा गोडजी कस्बे के एक युवा ने अपने जुनून व कड़ी मेहनत की बदौलत आज करोड़ों रुपए टर्नओवर की कंपनी खड़ी कर दी है।

Credit: Twitter

​राजस्थान के छोटे गांव झुंझुनू की कहानी​

राजस्थान के छोटे गांव झुंझुनू में एक युवा ने आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड की शुरूआती की थी।

Credit: Twitter

Upcoming IPO

​ राकेश कुमार सैनी​

इस कंपनी के फाउंडर राकेश कुमार सैनी हैं जो न सिर्फ देश में काम कर रही है बल्कि गूगल, फेसबुक, याहू जैसी कंपनी उनकी क्लाइंट हैं।

Credit: Twitter

​बड़ी कंपनियों को सॉल्यूशन देने का करती है काम​

मनीकंट्रोल के मुताबिक उनकी कंपनी बड़ी कंपनियों को सॉल्यूशन देने के साथ में ही कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर डेवलप करके देती है।

Credit: Twitter

नहीं है कोई डिग्री​

इसके लिए उन्होंने न तो कहीं से कोई डिग्री हासिल की न कहीं से कोई कोर्स किया बल्कि खुद सेल्फ स्टडी व ऑनलाइन स्टडी करके वर्क एक्सपीरियंस से खुद चीज सीखी।

Credit: Twitter

कम से कर रहे काम

राकेश ने आईटी सेक्टर में साल 2013 से काम शुरू किया था। उन्हें पढ़ाई के दौरान समझ आ गया था कि आईटी में बड़ा बदलाव होगा वाला है। उस समय वह विदेश के आर्टिकल पढ़ा करते थे।

Credit: Twitter

​आईटी सेक्टर में रुचि​

उनकी आईटी सेक्टर में हो रहे बदलावों में खास रुचि थी। उन्होंने देखा कि बाहर के देशों में आईटी को लोग एक बहुत बड़े समाधान के तौर पर देख रहे हैं वहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बेहद सिंपल काम करते थे इन अरबपतियों के ससुर, कोई गैराज वाला तो कोई किसान