Sep 13, 2023
रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के दो भाई थे। उनके बड़े भाई रमणिकभाई और छोटे भाई नाथूभाई अंबानी थे
Credit: BCCL
नाथूभाई का बेटा है विपुल अंबानी, जिसे नीरव मोदी के PNB घोटाले में 2018 में CBI ने गिरफ्तार किया था
Credit: BCCL
विपुल 11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी के साजिशकर्ताओं में से एक है
Credit: BCCL
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार विपुल अंबानी को न केवल धोखाधड़ी गतिविधियों के बारे में पता था बल्कि उसने बैंक अधिकारियों को भी साथ मिलाया
Credit: BCCL
विपुल पर आरोप लगा कि उसने इस पूरे घोटाले में गलत तरीके से काफी पैसा कमाया
Credit: BCCL
विपुल 2014 से नीरव मोदी की फायर स्टार डायमंड का प्रेसिडेंट (फाइनेंस) था
Credit: BCCL
विपुल ने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और कई बिजनेस ग्रुपों में काम किया
Credit: BCCL
विपुल टावर कैपिटल, कैरॉक्स टेक्नोलॉजीज का डायरेक्टर रहा और 2012 में कॉन्टैंगो ट्रेडिंग एंड कमोडिटी में शामिल हुआ
Credit: BCCL
फिर 2014 में नीरव मोदी की फर्म से जुड़ा और 2018 में उसे सीबीआई ने गिरफ्तार किया
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स