Oct 25, 2024

कौन हैं वारी एनर्जी के मालिक, बनाई भारत की बड़ी सोलर कंपनी

Ashish Kushwaha

वारी एनर्जीज का आईपीओ

वारी एनर्जीज के आईपीओ की चर्चा तेज है। वहीं इसकी कम चर्चित सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न देकर बाजार में अपनी ताकत साबित कर दी है।

Credit: waaree

वारी रिन्यूएबल्स

बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड एसएमई स्टॉक वारी रिन्यूएबल्स ने पिछले पांच सालों में 60,000% से अधिक का रिटर्न दिया है।

Credit: waaree

वारी ग्रुप के फाउंडर, चेयरमैन हितेश चिमनलाल दोशी

ऐसे में हम आपको इस कंपनी को बनाने वाले वारी ग्रुप के फाउंडर, चेयरमैन हितेश चिमनलाल दोशी के बारे में बताएंगे।

Credit: waaree

वारी एनर्जीज सोलर एनर्जी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक

वारी एनर्जीज लिमिटेड भारत और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सोलर एनर्जी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

Credit: waaree

वारी एनर्जी क्या करती है?

वारी एनर्जीज़ ईपीसी समाधान, सौर मॉड्यूल, रूफटॉप सौर, सौर जल पंप और परियोजना विकास सेवाएं प्रदान करती है।

Credit: waaree

गुजारा करने के उद्देश्य से बिजनेस में रखा था कदम

जब हितेश दोशी ने 1989 में मुंबई में थर्मल डिवाइस का बिजनेस शुरू किया , तो वह बस अपना गुजारा करना चाहते थे।

Credit: waaree

5,000 रुपये की उधार आई काम

5,000 रुपये की उधार के साथ महावीर थर्मो इक्विप की शुरुआत करते हुए हितेश ने तापमान और दबाव गेज का बिजनेस शुरू किया।

Credit: waaree

वारी एनर्जीज लिमिटेड का रेवेन्यू

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वारी एनर्जीज लिमिटेड का रेवेन्यू ₹11,632.76 करोड़ था , जो पिछले वर्ष की तुलना में 70% अधिक है।

Credit: waaree

Thanks For Reading!

Next: ​भारत में है दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी, कौन है मालिक