Apr 22, 2024

बड़े काम का RuPay क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन, इन दस्तावेज का होना जरूरी

Ramanuj Singh

​RuPay कार्ड क्या है?​

'रुपया' और 'पेमेंट' शब्दों से बना RuPay डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए है। वीजा और मास्टरकार्ड की तरह RuPay अपने आप में एक कार्ड नहीं है। इसके बजाय यह एक भुगतान नेटवर्क है जिसके माध्यम से बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं।

Credit: Canva/BCCL

​RuPay कार्ड की बढ़ी लोकप्रियता​

RuPay ने देश में खुदरा पेमेंट्स सिस्टम्स पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, आम लोगों यह काफी लोकप्रिय हो गया है, इसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

Credit: Canva/BCCL

​RuPay कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज​

RuPay कार्ड के लिए एक रंगीन फोटो (पासपोर्ट साइज), एड्रेस प्रूफ, फोटो आईडी प्रूफ पर हस्ताक्षर के साथ सहमति फॉर्म जमा करना है।

Credit: Canva/BCCL

​RuPay कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें​

RuPay कार्ड के लिए प्रमाणित बैंक भागीदारों से उनके किसी भी ग्राहक सेवा चैनल या ब्रांच, ग्राहक सेवा पोर्टल या बैंक के क्रेडिट कार्ड सोर्सिंग भागीदार के जरिये संपर्क करें।

Credit: Canva/BCCL

​कौन से बैंक RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं​

बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, सारस्वत सहकारी बैंक, एसबीआई कार्ड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्य बैंक भीर RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करत हैं।

Credit: Canva/BCCL

​क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन​

RuPay क्रेडिट कार्ड ग्राहक को एक्टिव अवस्था में दिये जाते हैं। हालांकि उपयोग के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए कृपया अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा शेयर किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें।

Credit: Canva/BCCL

​RuPay एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस​

RuPay कार्ड के साथ हमारे लाउंज एक्सेस में फूड, गैर-अल्कोहल बेवरेज, न्यूजपेपर और मैग्जीन शामिल हैं।

Credit: Canva/BCCL

​RuPay कार्ड के प्रकार​

वर्तमान में RuPay का उपयोग तीन अलग-अलग कार्ड जारी करने के लिए किया जाता है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड।

Credit: Canva/BCCL

Thanks For Reading!

Next: भारत में GST तो पाकिस्तान में क्या, जानें हर बात पर कितना वसूलती है सरकार