बचपन में बेची मूंगफली-च्यूइंग गम, फिर ऐसे कमाए 12.3 लाख करोड़, कहानी पूरी फिल्मी

Kashid Hussain

Oct 19, 2024

शेयर बाजार

शेयर बाजार लोगों को बहुत आकर्षित करता है। मगर हर किसी को इसमें कामयाबी नहीं मिलती

Credit: iStock/X

वॉरेन बफेट

अगर कामयाबी की बात की जाए तो दुनिया का सबसे सफल शेयर बाजार इंवेस्टर वॉरेन बफेट को माना जाता है

Credit: iStock/X

क्या है 'कांदा एक्सप्रेस'

रुझान इस तरफ बढ़ा

बफेट को बचपन से ही शेयर बाजार में काफी दिलचस्पी थी। उनके पिता एक स्टॉक ब्रोकर थे, इससे भी उनका रुझान इस तरफ बढ़ा

Credit: iStock/X

पॉपकॉर्न तक बेचे

6 साल की उम्र से कमाई शुरू करने वाले बफेट ने एक समय च्यूइंग गम, कोका-कोला की बोतल, गोल्फ की गेंद और पॉपकॉर्न तक बेचे

Credit: iStock/X

न्यूजपेपर भी बांटे

उन्होंने मूंगफली और न्यूजपेपर भी बांटे। 1942 में 11 साल की उम्र में बफेट ने 120 डॉलर जमा किए

Credit: iStock/X

पहली बार शेयर खरीदे

तब उन्होंने पहली बार अपनी बहन के साथ मिलकर अमेरिकी पेट्रोलियम कंपनी सिटीज सर्विस के शेयर खरीदे

Credit: iStock/X

5 डॉलर का मुनाफा

पहले ही झटके में बफेट को 5 डॉलर का मुनाफा हुआ। यहीं से उनका सफर शुरू हुआ, जो आज भी जारी है

Credit: iStock/X

दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति

आज बफेट दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी नेटवर्थ 12.30 लाख करोड़ रु है

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जर्मनी के 5000 भारत के कितने रुपये के बराबर, किसमें कितना दम

ऐसी और स्टोरीज देखें