Oct 15, 2024

BY: Ramanuj Singh

अकड़ रहा कनाडा, भारत ने खींचा हाथ तो इन चीजों की हो जाएगी किल्लत

भारत-कनाडा तनाव का असर कारोबार पर संभव!

भारत और कनाडा के बीच बड़ा कारोबार है और तनाव बढ़ने से इस पर असर पड़ने की संभावनाएं भी हैं।

Credit: Canva

आयात-निर्यात पर पड़ सकता असर

भारत और कनाडा के बीच संबंध खराब होने का असर दोनों देशों के आयात-निर्यात पर असर पड़ सकता है।

Credit: Canva

2022-23 में होता था इतने का व्यापार

वित्त वर्ष 2022-23 में भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.3 अरब डॉलर था।

Credit: Canva

2023-24 में बढ़ा द्विपक्षीय व्यापार

वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 8.4 अरब डॉलर (करीब 70,611 करोड़ रुपये) हो गया।

Credit: Canva

ये सामान भारत से मंगाता है कनाडा

भारत से कनाडा रत्न, ज्वैलरी और कीमती पत्थर, मैकेनिकल अपलायंसेज, ऑर्गेनिक कैमिकल्स, फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स, लाइट इंजीनियरिंग सामान, रेडीमेड कपड़े, आयरन और स्टील मंगाता है।

Credit: Canva

ये सामान कनाडा से मंगाता है भारत

वहीं दूसरी ओर भारत, कनाडा से कागज, लकड़ी का गूदा, मिनरल्स, एस्बेस्टस, आयरन स्क्रैप, कॉपर, इंडस्ट्रीयल केमिकल, पोटाश आयात करता है।

Credit: Canva

बढ़ रहा है आयात-निर्यात

भारत-कनाडा के बीच आयात और निर्यात लगातार बढ़ा है। रिश्ते खराब होने से दांव पर लग सकता है 70,000 करोड़ रुपये।

Credit: Canva

भारत इतना करता है आयात

थिंक टैंक GTRI के मुताबिक कनाडा से भारत का आयात बढ़कर 4.6 अरब डॉलर हो गया है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत से तल्खी के बीच कनाडा में सोना-चांदी का दाम कितना, हमसे सस्ता या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें