Oct 15, 2024
BY: Ramanuj Singhभारत और कनाडा के बीच बड़ा कारोबार है और तनाव बढ़ने से इस पर असर पड़ने की संभावनाएं भी हैं।
Credit: Canva
भारत और कनाडा के बीच संबंध खराब होने का असर दोनों देशों के आयात-निर्यात पर असर पड़ सकता है।
Credit: Canva
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.3 अरब डॉलर था।
Credit: Canva
वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 8.4 अरब डॉलर (करीब 70,611 करोड़ रुपये) हो गया।
Credit: Canva
भारत से कनाडा रत्न, ज्वैलरी और कीमती पत्थर, मैकेनिकल अपलायंसेज, ऑर्गेनिक कैमिकल्स, फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स, लाइट इंजीनियरिंग सामान, रेडीमेड कपड़े, आयरन और स्टील मंगाता है।
Credit: Canva
वहीं दूसरी ओर भारत, कनाडा से कागज, लकड़ी का गूदा, मिनरल्स, एस्बेस्टस, आयरन स्क्रैप, कॉपर, इंडस्ट्रीयल केमिकल, पोटाश आयात करता है।
Credit: Canva
भारत-कनाडा के बीच आयात और निर्यात लगातार बढ़ा है। रिश्ते खराब होने से दांव पर लग सकता है 70,000 करोड़ रुपये।
Credit: Canva
थिंक टैंक GTRI के मुताबिक कनाडा से भारत का आयात बढ़कर 4.6 अरब डॉलर हो गया है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स