बैंकों में CR का मतलब क्या होता है? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब

Ramanuj Singh

Jan 15, 2025

बैंक हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।

Credit: Canva

बैंकों में लोग अपने जीवन की कमाई रखते हैं, जरूरत पड़ने पर निकालते हैं।

Credit: Canva

बैंक में कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है।

Credit: Canva

बैंकों में CR का इस्तेमाल होता है, जिसका मतबल क्रेडिट (Credit) होता है।

Credit: Canva

बैंक स्टेटमेंट में CR का फ़ुल फॉर्म क्रेडिट (Credit) होता है।

Credit: Canva

जब किसी खाते में पैसे आते हैं, तो इसे क्रेडिट कहते हैं।

Credit: Canva

क्रेडिट शब्द लैटिन भाषा के शब्द 'क्रेडिटम' से बना है।

Credit: Canva

क्रेडिटम का मतलब है 'वह जिसे सौंप दिया या उधार दे दिया गया'

Credit: Canva

बैलेंस शीट या खाते के सकारात्मक पक्ष को दर्शाने के लिए CR का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फूलगोभी कब और कहां से आई भारत? उत्पादन में ये राज्य सबसे आगे

ऐसी और स्टोरीज देखें