Nov 4, 2024

कनाडा से क्या खरीदता-बेचता है भारत? कर दे बंद तो निकल जाए हेकड़ी

Ashish Kushwaha

कनाडा और भारत

कनाडा और भारत के बीच जारी तनातनी चर्चा में है।

Credit: iStock

कनाडा का नया मामला

यह कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को एक हिन्दू मंदिर में लोगों पर हमले की वजह से एक बार फिर चर्चा में है

Credit: iStock

क्या आयात और निर्यात होता है

भारत और कनाडा के बीच व्यापारिक संबंध अभी ज्यादा नहीं बिगड़े हैं। ऐसे में हम आपको दोनों देशों के बीच क्या आयात और निर्यात होता है उसके बारे में बता रहे हैं।

Credit: iStock

कनाडा आर्थिक तौर पर एक मजबूत राष्ट्र

कनाडा आर्थिक तौर पर एक मजबूत राष्ट्र है। इसकी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा सोना, जस्ता, तांबा और निकल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के खनन पर निर्भर करता है।

Credit: iStock

कनाडा भी तेल कारोबार में एक बड़ा प्लेयर

कई बड़ी तेल कंपनियों के साथ कनाडा भी तेल कारोबार में एक बड़ा प्लेयर है। हालांकि कनाडा की अर्थव्यवस्था में भारतीय मूल के लोगों के बड़ा योगदान है।

Credit: iStock

भारत, कनाडा को क्या निर्यात करता है?

दवाएं और फार्मास्युटिकल उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, ऑर्गेनिक केमिकल्स, आयरन& स्टील, ज्वेलरी & सजावटी पत्थर, इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स शामिल हैं।

Credit: iStock

भारत, कनाडा से क्या आयात करता है

दालें, आयरन स्क्रैप, खनिज, न्यूज़प्रिंट्स, वुड पल्प, पोटाश, इंडस्ट्रियल केमिकल्स शामिल हैं।

Credit: iStock

कनाडा के लिए भारत एक बड़ा बाजार

कनाडा के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। खासकर भारत कनाडा से दाल की खरीदारी करता है। भारत फिलहाल सालाना करीब 230 लाख टन दलहन की खपत है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: घर पर बिना मिट्टी के भी उगा सकते हैं धनिया, सीखकर लें चटनी का मजा