Jun 17, 2024

क्या होती है AC जैकेट, कितनी है कीमत और क्या है फायदे

Ashish Kushwaha

​भीषण गर्मी​

इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान है। ऐसे में सबसे गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना फील्ड पर काम करने वालों को होती है।

Credit: Amazon

​ एसी वाले जैकेट​

ऐसे में गर्मी से राहत के लिए इस खास एसी वाले जैकेट का हरियाणा पुलिस के जवान यूज कर रहे हैं।

Credit: Amazon

आप भी खरीद सकते हैं एसी जैकेट

यदि आप भी इस जैकेट का इस्तेमाल करके गर्मी से बचना चाहते हैं तो हम आपको इस जैकेट की कीमत और उसकी खासियत बता रहे हैं।

Credit: Amazon

कितना देते हैं ठंडक

ये जैकेट पांच घंटे तक शरीर के तापमान को 3-4 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकती हैं।

Credit: Amazon

इसलिए किया गया है डिजाइन

जैकेट को शरीर के ऊपरी हिस्से को ठंडा रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Credit: Amazon

कर सकते हैं चार्ज

इसमें लगे पंखे तीन से पांच घंटे तक चल सकते हैं। इन्हें आसानी से उपलब्ध चार्जिंग पॉइंट का उपयोग करके रिचार्ज किया जा सकता है।

Credit: Amazon

यहां मिलेंगे AC वाले जैकेट ​

AC वाले जैकेट अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

Credit: Amazon

AC वाले जैकेट की कीमत

अमेजन की वेबसाइट के मुताबिक इस जैकेट की कीमत करीब 3,000 से 6,314 रुपये के बीच है।

Credit: Amazon

Thanks For Reading!

Next: इनके बनाए इंजन से दुनिया भर में उड़ते हैं हवाई जहाज, कमाई 2650000000000 रु