ब्रुनेई की करेंसी को क्या कहते हैं, जानें भारत का 1 लाख वहां का कितना

Kashid Hussain

May 5, 2024

​छोटा सा देश ब्रुनेई ​

4.5 लाख की आबादी वाला छोटा सा देश ब्रुनेई अपने तेल-गैस के भंडार की वजह से काफी अमीर है

Credit: iStock

​हसनल बोल्कियाह​

ब्रुनेई में राजशाही है। यहां के सुल्तान हैं हसनल बोल्कियाह, जो अपने महंगी और लग्जरी चीजों के लिए चर्चा में रहते हैं

Credit: iStock

5 लाख से करोड़पति

​ब्रुनेई की करेंसी​

मगर क्या आप ब्रुनेई की करेंसी के बारे में जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं ब्रुनेई में कौन सी करेंसी चलती है

Credit: iStock

​ब्रुनेई का डॉलर ​

ब्रुनेई में भी डॉलर चलता है। मगर ब्रुनेई का अपना डॉलर है, जिसे ब्रुनेई डॉलर कहा जाता है

Credit: iStock

​1967 से चल रहा डॉलर ​

1967 से इस देश की करेंसी ब्रुनेई डॉलर ही है। ब्रुनेई डॉलर भारतीय रुपये के मुकाबले मजबूत है

Credit: iStock

​भारत के मुकाबले मजबूत

दरअसल 1 ब्रुनेई डॉलर भारत के 61.86 रुपये के बराबर है

Credit: iStock

​भारत के 1 लाख वहां कितने​

यानी भारत के 1 लाख रु सिर्फ 1616.5 ब्रुनेई डॉलर के बराबर हैं

Credit: iStock

​सिंगापुर के साथ एग्रीमेंट​

1967 के एक करेंसी इंटरचेंजेबिलिटी एग्रीमेंट के तहत ब्रुनेई डॉलर को सिंगापुर डॉलर के बराबर रेट पर ट्रेड किया जा सकता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की बेस्ट गगनचुंबी इमारत में रहते हैं रोहित, घर देख सब कुछ जाएंगे भूल

ऐसी और स्टोरीज देखें