क्रॉस चेक क्या है, ऊपर बाएं कोने में क्यों खींची जाती हैं दो लाइनें
Ramanuj Singh
May 6, 2024
चेक के ऊपर बाईं ओर दो समानान्तर रेखाएं खींच दी जाती हैं।
Credit: Canva
ऐसी खींची गईं रेखाओं वाले चेक को क्रॉस चेक (Crossed Cheque) कहते हैं।
Credit: Canva
क्रॉस चेक को बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान द्वारा तुरंत भुनाया नहीं जा सकता है।
Credit: Canva
क्रॉस चेक से आप बैंक काउंटर पर कैश प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
Credit: Canva
क्रॉस चेक का भुगतान सिर्फ किसी अकाउंट में ही किया जा सकता है।
Credit: Canva
क्रॉस चेक को बैंक में जमा करना होता है, फिर वह अकाउंट में जमा होता है।
Credit: Canva
अगर आपको दिया गया चेक क्रॉस नहीं है तो आप सीधे काउंटर से पैसा ले सकते हैं।
Credit: Canva
चेक पर क्रॉस हो जाने के बाद भुगतानकर्ता इसे अनक्रॉस नहीं कर सकता है।
Credit: Canva
क्रॉस चेक भी अहस्तांतरणीय माने जाते हैं। वह किसी तीसरे पक्ष को नहीं दिया जा सकता।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्या है चौथी दुनिया और तीसरी दुनिया, दोनों में कितना अंतर
ऐसी और स्टोरीज देखें