Apr 12, 2024

पेट्रोल और डीजल में क्या अंतर है, कीमत अलग-अलग क्यों

Ramanuj Singh

एक ही पदार्थ से तैयार होता है पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल और डीजल दोनों ही एक पदार्थ पेट्रोलियम यानी जीवाश्म ईंधन से तैयार किया जाता है।

Credit: Cava

दोनों में रिफाइनिंग का होता है फर्क

पेट्रोल और डीजल दोनों में अहम फर्क रिफाइनिंग पर ही आधारित होता है।

Credit: Cava

ज्यादा रिफाइन होने की वजह से पेट्रोल होता है महंगा

पेट्रोल ज्यादा रिफाइन्ड होता है और इसके ज्यादा रिफाइन होने की वजह से यह महंगा होता है।

Credit: Cava

कम रिफाइन होने की वजह से डीजल होता है सस्ता

डीजल में रिफाइनिंग प्रोसेस अलग होती है और कम रिफाइन होने की वजह से यह सस्ता होता है।

Credit: Cava

रिफाइनिंग प्रोसेस ज्यादा होने से रेट में होता है फर्क

रिफाइनिंग प्रोसेस जितना ज्यादा बॉइल किया जाता है, उतना ही उसकी रेट में फर्क होता है। इस प्रोसेस को फ्रैक्टिशनल डिस्टिलेशन कहा जाता है।

Credit: Cava

डीजल से अधिक शुद्ध रूप होता है पेट्रोल

पेट्रोल हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है, यह डीजल से अधिक शुद्ध रूप है और इसे 35 डिग्री से 200 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच उबालकर तैयार किया जाता है।

Credit: Cava

​​250 से 350 डिग्री पर उबाला जाता है डीजल​

डीजल 250 से 350 डिग्री के बीच उबलता है, इनके उबलने की क्षमता उनकी शुद्धता पर निर्भर करती है।

Credit: Cava

पेट्रोल में कम होती है कार्बन की संख्या

पेट्रोल में 5-12 कार्बन पदार्थ होते हैं, जबकि डीजल में इन की संख्या 12 से अधिक होती है।

Credit: Cava

​जीवाश्म ईंधनों से चलते हैं कार, ​​ट्रक, बस ​

कार, ​​ट्रक, बस और अन्य ऑटोमोबाइल जीवाश्म ईंधन पर आधारित इंजनों पर चलते हैं।

Credit: Cava

ऐसे चलता है पेट्रोल इंजन

पेट्रोल इंजन में कंप्रेशन से पहले हवा और ईंधन को मिलाया जाता है और फिर प्रज्वलित करने के लिए एक विद्युत चिंगारी का उपयोग किया जाता है।

Credit: Cava

ऐसे चलता है डीजल इंजन

ट्रक और अन्य भारी वाहन डीजल इंजन पर चलते हैं। यह भी एक आंतरिक दहन इंजन है जो डीजल पर काम करता है। इन इंजनों में हवा को कंप्रेस्ड किया जाता है।

Credit: Cava

अधिक रिफाइन होने से जल्दी उड़ता है पेट्रोलियम

पेट्रोलियम जितना ज्यादा रिफाइन होता है, उतना ही जल्दी उड़ने लग जाता है।

Credit: Cava

Thanks For Reading!

Next: दुनियाभर में Samsung फोन बेचता है ये देश, करेंसी के मामले में भारत से पिछड़ा