​जानें उस स्कीम के बारे में,जिसने मध्य प्रदेश में कायम रखा 'शिव' राज

Prashant Srivastav

Dec 3, 2023

लाड़ली बहल योजना बनी तुरूप का पत्ता

मध्य प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत में लाड़ली बहल योजना में तुरूप का इक्का साबित हुई है।​

Credit: bccl

क्या है लाड़ली बहना योजना

चुनाव से केवल 10 महीने पहले लाड़ली बहना योजना को लांच किया गया। शुरू में इस स्कीम के तहत हर महीने 1000 रुपये देने का प्रावधान किया गया।

Credit: bccl

3000 रुपये देने का वादा

बाद में स्कीम की राशि 1250 रुपये बढ़ा दी गई। और सीएम शिवराज ने जीत कर आने के बाद 3000 रुपये चरणबद्ध तरीके से देने का वादा किया।

Credit: bccl

किसे मिलता है फायदा

योजना के तहत एक जनवरी 1963 के पश्चात् और एक जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र हैं।

Credit: bccl

इससे कम आय होना जरूरी

​योजना के तहत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है।​

Credit: bccl

कोई दस्तावेज की जरूरत नहीं

आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक में की गयी स्व-घोषणा ही पर्याप्त है।​

Credit: bccl

आधार से लिंक होना जरूरी

आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है।

Credit: bccl

1.25 करोड़ महिलाओं को लाभ

योजना के तहत इस समय 1.25 करोड़ महिलाओं को फायदा मिल रहा है।

Credit: bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसने बनाया अयोध्या का एयरपोर्ट, आसमान से दिखेगा अदभुत नजारा

ऐसी और स्टोरीज देखें