Oct 18, 2024

करोड़पति बनने से बस 10 कदम दूर हैं आप, अगर मान ली ये बात...

Ashish Kushwaha

अमीर बनना चाहते हैं

दुनिया में हर कोई पैसे कमाकर अमीर बनना चाहता है। मगर सिर्फ ख्वाहिश से अमीर नहीं बना जा सकता। इसके लिए प्लानिंग जरूरी है

Credit: iStock

10 अहम चीजें

प्लानिंग में आपको 10 अहम चीजों पर ध्यान देना होगा। क्या हैं वो 10 चीजें चलिए जानते हैं

Credit: iStock

जो प्लान बनाएं उस पर काम करें

एक वेल्थ विजन बनाएं और उस पर हर रोज काम करें। ऐसा न हो कि आप विजन बनाएं और फिर उसे देखें ही नहीं

Credit: iStock

हर 90 दिन बाद रिव्यू करें

90-डेज सिस्टम बनाएं और हर 90 दिन बाद अपनी प्रोग्रेस की समीक्षा करें। अगर कहीं कमी है तो उसे दूर करें

Credit: iStock

नर्जेटिक फ्लो के लिए डेली रूटीन जरूरी

एनर्जेटिक फ्लो के लिए डेली रूटीन जरूरी है। फ्लो से हाई परफॉर्मेंस और कॉन्फिडेंस बनता है, जिससे आप बड़ा सोच सकते हैं

Credit: iStock

फ्यूचर प्लान पर काम करने में आसानी

अपने आस-पास ऐसा माहौल बनाएं, जिससे आपको फ्यूचर प्लान पर काम करने में आसानी हो और किसी भी झटके से रिकवरी आसान हो

Credit: iStock

रिजल्ट पर फोकस करें

रिजल्ट पर फोकस करें, अपनी आदतों या प्रॉसेस पर नहीं। यानी अगर कोई काम 2 मिनट में हो सकता है तो उस पर ज्यादा समय खर्च न करें

Credit: iStock

दोस्ती सबसे हो सकती है

दोस्ती सबसे हो सकती है, मगर फाइनेंशियल एडवाइजर या पार्टनर हर कोई नहीं बन सकता। इन्हें ध्यान से चुनें

Credit: iStock

ध्यान से सुनना

दूसरों को बात सुनाना आसान है। पर आपको ध्यान से सुनना और उसमें से काम की बात ऑबजर्व करना आना चाहिए

Credit: iStock

मैं इसे कैसे करूं

शुरुआत में 'मैं इसे कैसे करूं' सवाल मन में आता है। पर समय के साथ ये सवाल 'कौन इस काम को मेरे लिए करेगा' में बदलना जरूरी है

Credit: iStock

सफलता और वैल्यू की परिभाषा बदलें

जैसे-जैसे सक्सेस मिले, वैसे-वैसे अपनी सफलता और वैल्यू की परिभाषा बदलें। यानी उसका स्तर बढ़ाएं

Credit: iStock

किसी चीज का सही समय है तो इंतजार न करें

जब आपको लगे कि किसी चीज का सही समय है तो इंतजार न करें। बड़ा गोल मौके पर ही हासिल किया जाना चाहिए

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​ये कंपनी बनाएगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जानिए 1 कोच की कीमत, हो जाएंगे गदगद​