Oct 18, 2024
दुनिया में हर कोई पैसे कमाकर अमीर बनना चाहता है। मगर सिर्फ ख्वाहिश से अमीर नहीं बना जा सकता। इसके लिए प्लानिंग जरूरी है
Credit: iStock
प्लानिंग में आपको 10 अहम चीजों पर ध्यान देना होगा। क्या हैं वो 10 चीजें चलिए जानते हैं
Credit: iStock
एक वेल्थ विजन बनाएं और उस पर हर रोज काम करें। ऐसा न हो कि आप विजन बनाएं और फिर उसे देखें ही नहीं
Credit: iStock
90-डेज सिस्टम बनाएं और हर 90 दिन बाद अपनी प्रोग्रेस की समीक्षा करें। अगर कहीं कमी है तो उसे दूर करें
Credit: iStock
एनर्जेटिक फ्लो के लिए डेली रूटीन जरूरी है। फ्लो से हाई परफॉर्मेंस और कॉन्फिडेंस बनता है, जिससे आप बड़ा सोच सकते हैं
Credit: iStock
अपने आस-पास ऐसा माहौल बनाएं, जिससे आपको फ्यूचर प्लान पर काम करने में आसानी हो और किसी भी झटके से रिकवरी आसान हो
Credit: iStock
रिजल्ट पर फोकस करें, अपनी आदतों या प्रॉसेस पर नहीं। यानी अगर कोई काम 2 मिनट में हो सकता है तो उस पर ज्यादा समय खर्च न करें
Credit: iStock
दोस्ती सबसे हो सकती है, मगर फाइनेंशियल एडवाइजर या पार्टनर हर कोई नहीं बन सकता। इन्हें ध्यान से चुनें
Credit: iStock
दूसरों को बात सुनाना आसान है। पर आपको ध्यान से सुनना और उसमें से काम की बात ऑबजर्व करना आना चाहिए
Credit: iStock
शुरुआत में 'मैं इसे कैसे करूं' सवाल मन में आता है। पर समय के साथ ये सवाल 'कौन इस काम को मेरे लिए करेगा' में बदलना जरूरी है
Credit: iStock
जैसे-जैसे सक्सेस मिले, वैसे-वैसे अपनी सफलता और वैल्यू की परिभाषा बदलें। यानी उसका स्तर बढ़ाएं
Credit: iStock
जब आपको लगे कि किसी चीज का सही समय है तो इंतजार न करें। बड़ा गोल मौके पर ही हासिल किया जाना चाहिए
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More