Apr 18, 2024

सैलरी तो हर महीने लेते हैं, क्या जानते हैं CTC का फुल फॉर्म

Ramanuj Singh

सैलरी पैकेज को सीटीसी कहते हैं

सीटीसी वह पैकेज है जो किसी कंपनी या संस्थान द्वारा प्रति वर्ष किसी कर्मचारी पर सैलरी के तौर खर्च करते हैं, इसे मंथली तौर पर डिवाइड कर सकते हैं।

Credit: Canva

KKR vs RCB Live Score

कर्मचारी के कुल वेतन को सीटीसी कहते हैं

दूसरे शब्दों में सीटीसी वेतन का मतलब वह कुल राशि है जो नियोक्ता किसी कर्मचारी को काम पर रखने और बनाए रखने के लिए खर्च करता है।

Credit: Canva

सीटीसी में मूल वेतन के अलावे अन्य भत्ते भी होते हैं

मूल वेतन के अलावा सीटीसी में कर्मचारी को कंपनी से मिलने वाले अन्य लाभ भी शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य बीमा, भविष्य निधि, एचआरए, यात्रा भत्ता आदि शामिल हैं।

Credit: Canva

सीटीसी में होते हैं एचआरए समेत कई घटक

कई घटक और तत्व कंपनी के लिए आपकी सीटीसी हैं जिसमें आपका मूल वेतन, भत्ते, बीमा, एचआरए आदि शामिल हैं।

Credit: Canva

​CTC का फुल फॉर्म Cost To Company होता है​

CTC का फुल फॉर्म कॉस्ट टू कंपनी (Cost To Company) है। यह वह कुल राशि है जो कोई कंपनी आपके वेतन पैकेज के लिए प्रति वर्ष आप पर खर्च करती है।

Credit: Canva

सीटीसी में मूल वेतन शामिल होता है

किसी कर्मचारी को कंपनी से मूल वेतन यानी बेसिक पे मिलता है। इसमें कोई बोनस आदि शामिल नहीं है। यह आपकी हर महीने की कमाई से कम होता है। जब नियोक्ता आपको बढ़ोतरी देता है, तो यह केवल आपके मूल वेतन में जुड़ता है।

Credit: Canva

सीटीसी में एचआरए शामिल होता है

मकान किराया भत्ता (एचआरए) वेतन का एक घटक है जो आपको अपने आवास के भुगतान के लिए मिलता है। लगभग हर नियोक्ता के वेतन पैकेज में आंशिक या पूर्ण रूप से टैक्स फ्री एचआरए घटक होता है। अगर आप किराए के घर में नहीं रह रहे हैं तो आपका एचआरए टैक्स योग्य होगा।

Credit: Canva

स्पेशल भत्ता में सीटीसी नहीं होता है

सैलरी में स्पेशल भत्ता भी होता है। यह सीटीसी में शामिल नहीं होता है।

Credit: Canva

कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक सीटीसी में ​इनसेंटिंव या बोनस​

इनसेंटिंव या बोनस आपके सीटीसी में कंपनी की पॉलिसी के अनुसार शामिल होंगे।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ये राज्य न करें मछली उत्पादन तो खाने के लिए नहीं होगा नसीब, जानें नंबर 1 कौन