खूब खाते हैं Marie Gold, जानते हैं कौन है बनाता, इतना पुराना इतिहास

Kashid Hussain

Oct 23, 2024

कौन बनाता है

पारले-जी बिस्किट बहुत फेमस है। मगर Marie Gold कौन बनाता है ये शायद कम ही लोग जानते हैं

Credit: TNN/X

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 60 साल पहले 1964 में मैरी गोल्ड बिस्किट ब्रांड लॉन्च किया था

Credit: TNN/X

पेटीएम के लिए गुड न्यूज

वाडिया ग्रुप

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज वाडिया ग्रुप का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत लोवजी नुसरवानजी वाडिया ने 1736 में की थी

Credit: TNN/X

सबसे छोटा पैकेट

मैरी गोल्ड बिस्किट का सबसे छोटा पैकेट 5 रु का आता है, जिसका वेट 33 ग्राम होता है

Credit: TNN/X

10 रु वाला पैकेट

वहीं इसका 10 रु वाला पैकेट 68 ग्राम का होता है। इसके अन्य पैकेट 36 रु, 30 रु और इससे अधिक में आते हैं

Credit: TNN/X

ब्रिटानिया मैरी वीटा गोल्ड

मैरी गोल्ड के अलावा ब्रिटानिया मैरी वीटा गोल्ड बिस्किट भी बेचती है

Credit: TNN/X

80% रेवेन्यू बिस्कुट से

ब्रिटानिया करीब 80% रेवेन्यू बिस्कुट से हासिल करती है। इसकी बिस्किट मार्केट में 33% हिस्सेदारी है

Credit: TNN/X

लोकप्रिय बिस्किट ब्रांड्स

इसके कुछ लोकप्रिय बिस्किट ब्रांड्स में मैरी गोल्ड, टाइगर, न्यूट्रीचॉइस, गुड डे और मिल्क बिकिस शामिल हैं

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इसने बनाया भारत में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, 235 करोड़ में हुआ कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें