Apr 2, 2024
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: X/BCCL
फोर्ब्स के अनुसार उनकी मौजूदा नेटवर्थ 7 लाख करोड़ रु से भी ज्यादा है
Credit: X/BCCL
मगर वे अपनी सारी दौलत एक लड़की पर लुटाने को तैयार हैं। ये लड़की कोई और नहीं उनकी पोती है
Credit: X/BCCL
गौतम अडानी की पोती का नाम है अनुराधा, जो उनके बड़े बेटे करण के बेटी हैं। करण अडानी पोर्ट्स के सीईओ हैं
Credit: X/BCCL
गौतम अडानी ने अपनी पोती अनुराधा को गोद में लिए एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है
Credit: X/BCCL
फोटो के साथ उन्होंने लिखा है - इन आँखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी है
Credit: X/BCCL
करण ने 2013 में परिधि श्रॉफ से शादी की थी। अनुराधा का जन्म 2016 में हुआ था
Credit: X/BCCL
रिपोर्ट्स के अनुसार करण की नेटवर्थ 10000 करोड़ रु है
Credit: X/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स