पाकिस्तान में कितना है अखरोट-काजू-बादाम का रेट, भारत से कम या ज्यादा

Kashid Hussain

Jun 1, 2024

​पाकिस्तान में ड्राई फ्रूट ​

भारत और पाकिस्तान में ड्राई फ्रूट खूब खाया जाता है। पाकिस्तान में बादाम का रेट करीब 3000 पाकिस्तानी रु (PKR) है

Credit: iStock

​भारत में बादाम का रेट​

3000 PKR भारतीय करेंसी में करीब 900 रु बनते हैं। जबकि भारत में बादाम का रेट करीब 680-700 रु प्रति किलो है

Credit: iStock

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस IPO

​काजू का रेट​

खान ड्राई फ्रूट पोर्टल के अनुसार काजू का रेट पाकिस्तान में 3400 PKR प्रति किलो है

Credit: iStock

​भारतीय करेंसी में रेट​

3400 PKR भारतीय करेंसी में करीब 1020 रु बनेंगे

Credit: iStock

​भारत में काजू का रेट ​

भारत में एक किलो काजू का रेट इस समय करीब 800 रु है। यानी बादाम की तरह काजू भी भारत में पाकिस्तान से सस्ता है

Credit: iStock

​अखरोट का रेट​

बात करें अखरोट की तो पाकिस्तान में एक किलो अखरोट की कीमत 3000 PKR है, जो भारतीय करेंसी में 900 रु बनेंगे

Credit: iStock

​भारत में अखरोट की कीमत​

भारत में एक किलो अखरोट की कीमत 550 रु से 800 रु तक है

Credit: iStock

Live- Lok Sabha Chunav Prainam 2024

​क्वालिटी से तय होते हैं रेट​

अलग-अलग क्वालिटी के ड्राई फ्रूट के रेट कम-ज्यादा हो सकते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये शख्स पाकिस्तान से भारत लाया पचरंगा अचार, 100 साल से नहीं कोई तोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें