Nov 11, 2024
Adidas के जूते काफी पसंद किए जाते हैं। मगर इनकी कीमत भी बहुत अधिक होती है
Credit: X/iStock
मगर क्या आप जानते हैं कि Adidas के एक जोड़ी जूते बनाने में कितना खर्च आता है
Credit: X/iStock
सोलरीव्यू पोर्टल के अनुसार Adidas Yeezy Boost 750 को बनाने में करीब 6400 रु खर्च होते हैं, जबकि इसका रेट 64000 रु है
Credit: X/iStock
Adidas अल्ट्रा बूस्ट को बनाने में 3600 रु खर्च होते हैं, जबकि इन जूतों की कीमत 18000 रु है
Credit: X/iStock
Adidas के कई अन्य पॉपुलर जूते 2450 रु से 2700 रु तक में बनते हैं, मगर इसके जूतों का दाम 4600 रु से शुरू होता है
Credit: X/iStock
भारत में इसका सबसे महंगा जूता 30000 रु की कीमत में मिलता है
Credit: X/iStock
जूतों की कॉस्ट में मैटेरियल (Polyester, कॉटन, रबड़ और लेदर) के अलावा ट्रांसपोर्ट कॉस्ट, मार्केटिंग एक्सपेंस और टैक्स आदि शामिल होते हैं
Credit: X/iStock
Adidas जर्मनी की कंपनी है। इसकी शुरुआत 1924 में एडोल्फ डास्लर ने की थी
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स