कितने में बनता है Adidas का जूता, वसूल लेती है कॉटन-लेदर से मार्केटिंग तक का पैसा

Kashid Hussain

Nov 11, 2024

Adidas के जूते

Adidas के जूते काफी पसंद किए जाते हैं। मगर इनकी कीमत भी बहुत अधिक होती है

Credit: X/iStock

जूते बनाने में खर्च

मगर क्या आप जानते हैं कि Adidas के एक जोड़ी जूते बनाने में कितना खर्च आता है

Credit: X/iStock

रेट 64000 रु है

सोलरीव्यू पोर्टल के अनुसार Adidas Yeezy Boost 750 को बनाने में करीब 6400 रु खर्च होते हैं, जबकि इसका रेट 64000 रु है

Credit: X/iStock

स्विगी का GMP गिरा

Adidas अल्ट्रा बूस्ट

Adidas अल्ट्रा बूस्ट को बनाने में 3600 रु खर्च होते हैं, जबकि इन जूतों की कीमत 18000 रु है

Credit: X/iStock

बाकी पॉपुलर जूते

Adidas के कई अन्य पॉपुलर जूते 2450 रु से 2700 रु तक में बनते हैं, मगर इसके जूतों का दाम 4600 रु से शुरू होता है

Credit: X/iStock

सबसे महंगा जूता

भारत में इसका सबसे महंगा जूता 30000 रु की कीमत में मिलता है

Credit: X/iStock

मार्केटिंग एक्सपेंस और टैक्स

जूतों की कॉस्ट में मैटेरियल (Polyester, कॉटन, रबड़ और लेदर) के अलावा ट्रांसपोर्ट कॉस्ट, मार्केटिंग एक्सपेंस और टैक्स आदि शामिल होते हैं

Credit: X/iStock

1924 शुरू हुई

Adidas जर्मनी की कंपनी है। इसकी शुरुआत 1924 में एडोल्फ डास्लर ने की थी

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के सबसे पावरफुल बिजनेसमैन की अंबानी से होगी टक्कर, क्या भारत में दिखा पाएंगे जलवा

ऐसी और स्टोरीज देखें