40 साल पहले ऐसे दिखते थे सुपरमार्केट, किराना स्टोर से ऐसे मॉल तक पहुंचा सफर

Kashid Hussain

May 22, 2024

​भारत में सुपरमार्केट​

भारत में सुपरमार्केट के कंसेप्ट ने रिटेल मार्केट को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया

Credit: Twitter/Facebook

​ सुपरमार्केट में काफी बदलाव आए​

70-80 के दशक से अब तक समय के साथ सुपरमार्केट में काफी बदलाव और डेवलपमेंट भी हुए हैं

Credit: Twitter/Facebook

सुजलॉन में लगा अपर सर्किट

​ किराना दुकान​

भारत में पहले किराना दुकानों से खरीदारी होती थी। फिर आए सुपरमार्केट और आज बड़े-बड़े मॉल मौजूद हैं

Credit: Twitter/Facebook

​एक ही जगह सारी चीजें मिलने लगीं​

पहले राशन, फल-सब्जी और बाकी सामान अलग-अलग जगह मिलता था। मगर एक ही सुपरमार्केट में ये सारी चीजें मिलने लगीं

Credit: Twitter/Facebook

​जरूरत का हर सामान मिलेगा​

सुपरमार्केट और अब मॉल ऐसे ऑप्शन हैं, जहां जरूरत का लगभग हर सामान मिलता है

Credit: Twitter/Facebook

​भारत का रिटेल मार्केट​

फॉरेस्टर रिसर्च के अनुसार 2020 में भारत का रिटेल मार्केट करीब 73.27 लाख करोड़ रु का था

Credit: Twitter/Facebook

​रिलायंस जैसे ग्रुप की एंट्री​

2024 में रिटेल मार्केट 107.89 लाख करोड़ रु तक पहुंच सकता है। अब तो रिलायंस जैसे बड़े ग्रुप भी इस सेक्टर में एंट्री कर चुके हैं

Credit: Twitter/Facebook

​राधाकिशन दमानी ​

सुपरमार्केट को बढ़ावा देने में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के डीमार्ट की खास भूमिका रही है, जिसके फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं

Credit: Twitter/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Paytm के विजय शेखर शर्मा को झटके पर झटका, 5 महीने में डूब गए अरबों

ऐसी और स्टोरीज देखें