May 2, 2024

क्या था रिलायंस का पुराना नाम, जिसे चलाते थे धीरूभाई अंबानी

Ramanuj Singh

1973 में ​Mynylon Ltd नाम की बनी थी कंपनी​

कर्नाटक में 8 मई 1973 को Mynylon Ltd नाम से पब्लिक लिमिडेट कंपनी की स्थापना की गई थी।

Credit: BCCL

​​Mynylon Ltd बनाती थी कई तरह के कपड़े और टीवी पिक्चर ट्यूब ​

Mynylon Ltd कंपनी की स्थापना सिंथेटिक मिश्रित धागे और कपड़े, पॉलिएस्टर फिलामेंट धागे, पॉलिएस्टर ग्लास शैल और रंगीन टीवी पिक्चर ट्यूब बनाने के लिए की गई थी।

Credit: BCCL

1976 में बनी ​रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड​

11 फरवरी 1976 को महाराष्ट्र में रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी स्थापित की गई थी।

Credit: BCCL

गुजरात में ​सिंथेटिक कपड़े के मिल की हुई थी स्थापना​

रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 1976 में गुजरात के नरोदा में एक सिंथेटिक कपड़े मिल की स्थापना की थी।

Credit: BCCL

Mynylon का विलय ​रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के साथ हुआ​

रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 1 जुलाई 1976 को मायनिलॉन लिमिटेड (Mynylon Ltd) के साथ विलय कर दिया गया।

Credit: BCCL

​Mynylon कहलाने लगी रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड​

11 मार्च 1977 को Mynylon Ltd का नाम बदलकर रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया।

Credit: BCCL

​​सिंथेटिक समेत कई धागे बनाने लगी रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड​

रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिंथेटिक मिश्रित धागे और कपड़े पॉलिएस्टर फिलामेंट धागे, पॉलिएस्टर स्टेपल फाइबर रसायन और संबद्ध उत्पाद रंगीन टीवी ग्लास शैल और रंगीन टीवी पिक्चर ट्यूब बनाती है।

Credit: BCCL

​​VIMAL ब्रांड नाम से फेमस हैं रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज के कपड़े​

रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के धागों की मार्केटिंग विभिन्न ब्रांड नामों जैसे टेक्सालिट, टेक्सट्रॉन, टेक्सलीन, पॉली डाइड और पॉलीट्विस्ट के तहत किया जाता है। कंपनी के कपड़ों की मार्केटिंग VIMAL ब्रांड नाम से किया जाता है।

Credit: BCCL

1985 में कंपनी का नाम हो गया ​रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड​

27 जून 1985 से कंपनी का नाम रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड से बदलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कर दिया गया।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का सबसे अमीर कैदी, दौलत 3600000000000 रु