SBI का पुराना नाम क्या था?

Ramanuj Singh

Sep 7, 2024

सबसे पहले इन तीन बैंकों की स्थापना हुई

1806 में बैंक ऑफ बंगाल, 1840 में बैंक ऑफ बाम्बे और 1843 में बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना की गई।

Credit: BCCL/X

तीन बैंकों को मिलाकर ​इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया बना

1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बाम्बे और बैंक ऑफ मद्रास को मिलाकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई।

Credit: BCCL/X

इस तारीख से ​इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम हो गया SBI​

1 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कर इसका नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कर दिया गया।

Credit: BCCL/X

8 बैंक बने SBI के सहायक बैंक

1959 में 8 क्षेत्रीय बैंकों को राष्ट्रीयकृत कर स्टेट बैंक के सहायक बैंकों का दर्जा दिया गया।

Credit: BCCL/X

पहले दो सहायक बैंकों का हुआ मर्जर

एसबीआई के इन 8 सहायक बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और स्टेट बैंक ऑफ जयपुर को मिलाकर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर बना दिया गया।

Credit: BCCL/X

2008 में इस बैंक का हुआ SBI में विलय

स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र का जुलाई 2008 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया।

Credit: BCCL/X

2009 में इस बैंक का हुआ SBI में विलय

स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का जून 2009 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया।

Credit: BCCL/X

6 बैंकों का SBI में विलय

बाकी एसबीआई के 5 सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक का 1 अप्रैल 2017 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया।

Credit: BCCL/X

SBI का विदेशों भी जलवा

विदेशों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वाधिक ऑफिस हैं, 28 देशों में 59 विदेश ऑफिस हैं।

Credit: BCCL/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किस शहर को कहते हैं 'भारत का पिट्सबर्ग', किस चीज के उत्पादन के लिए फेमस​

ऐसी और स्टोरीज देखें