मुकेश अंबानी कैसे बन पाए एशिया में नंबर 1, क्या था वो टर्निंग पॉइंट

Kashid Hussain

Oct 27, 2024

टर्निंग पॉइंट

कामयाब लोगों की लाइफ में अकसर एक ऐसा टर्निंग पॉइंट आता है, जो उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचा देता है

Credit: TNN/X

मुकेश अंबानी

एक टर्निंग पॉइंट रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सामने भी आया था। उसी टर्निंग पॉइंट से वे एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति बन पाए

Credit: TNN/X

अगले हफ्ते दो IPO खुले रहेंगे

90 का दशक

बात 90 के दशक की है। तब देश में इकोनॉमिक रिफॉर्म शुरू हुए। मुकेश अंबानी के लिए उसी दौरान वो टर्निंग पॉइंट आया

Credit: TNN/X

रिलायंस की ग्रोथ

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने खुद कहा कि वही इकोनॉमिक रिफॉर्म उनके अलावा रिलायंस की ग्रोथ के लिए भी टर्निंग पॉइंट बन गए

Credit: TNN/X

आर्थिक सुधार

मुकेश के पिता धीरूभाई आर्थिक सुधारों को काफी समय से सपोर्ट कर ही रहे थे

Credit: TNN/X

वर्ल्ड क्लास और वर्ल्ड स्केल बिजनेस

धीरूभाई का मानना था कि भारत का प्राइवेट सेक्टर वर्ल्ड क्लास और वर्ल्ड स्केल बिजनेस तैयार कर सकता है

Credit: TNN/X

पिता को सपोर्ट किया

उस प्लान में मुकेश ने पिता को सपोर्ट किया। मुकेश के मुताबिक फिर रिलायंस ने मुड़कर नहीं देखा

Credit: TNN/X

मार्केट कैपिटल 17.97 लाख करोड़ रु

आज मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 8.73 लाख करोड़ रु है, जबकि रिलायंस की मार्केट कैपिटल 17.97 लाख करोड़ रु है

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूब खाते हैं OREO बिस्किट, जानें कौन है बनाता, 1 सदी से भी पुराना इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें