Dec 21, 2024

जब एलन मस्क ने बेचा था ये लाल कच्छा, वजह जान सबको सुनाएंगे किस्सा

Anshuman Sakalley

कार शोरूम से बेचा कच्छा

एलन मस्क से जितने भी निवेशक जुड़े हुए हैं, वो मोटा मुनाफा कमा चुके हैं। इसके अलावा लगातार इनकी टेस्ला और स्पेसएक्स ग्रोथ कर रही हैं जिससे इन कंपनियों में पैसा निवेश करने वालों की चांदी हो रही है। 2020 में एलन मस्क ने टेस्ला शोरूम से लाल रंग के शॉर्ट्स बेचे थे।

Credit: X

Bank Holiday Today

वजह जान मजा आएगा

2020 में एलन मस्क निवेशकों को बंपर मुनाफा कमा कर दे रहे थे, हालांकि कुछ लोगों को इनके प्लान पर भरोसा नहीं था।

Credit: X

शॉर्ट सेलर्स को मारा टॉन्ट

टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों से बिकने वाले सेटिन के ये लाल कच्छे असल में मस्क ने शॉर्ट सेलर्स को टॉन्ट मारने के लिए बेचे थे।

Credit: X

कमाया था बड़ा मुनाफा

एलन मस्क ने अपना पैसा वापस निकालने वाले निवेशकों की चुटकी लेते हुए एक तरह का संदेश दिया था। उस समय इन्होंने जमकर मुनाफा कमाया था।

Credit: X

टेस्ला कारों का क्रेज

आज की तारीख में टेस्ला कारों का पूरी दुनिया में क्रेज है और ये धड़ल्ले से बिक रही हैं। भारत में भी इस ब्रांड की एंट्री लगभग पक्की होने वाली है।

Credit: X

स्पेसएक्स भी कामयाब

एलन मस्क ने बड़ा रिस्क उठाते हुए स्पेसएक्स पर बहुत बड़ा दांव खेला था और अब ये कंपनी भी सुपरहिट हो चुकी है। ये भी भारत आने वाली है।

Credit: X

अंतरिक्ष की कराई सैर

एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही अपने स्पेसएक्स यान से लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा कराई थी। ये कंपनी स्टारलिंक इंटरनेट भी बेचती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कुवैत के 1 लाख दीनार, भारत के कितने रुपये के बराबर, कौन कितना ताकतवर